फैशन स्टोर में लगी आग, एक लाख की कीमत का सामान राख
नैनीताल में बाजार में एक फैशन स्टोर में आग लग गई। जिसमें एक लाख की कीमत का सामान खाक हो गया।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: नैनीताल के हल्द्वानी स्थित सदर बाजार के आयशा फैशन स्टोर में सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। ये स्टोर 10 दिन पहले ही खुला था। स्टोर में आग का मंजर देखकर बाजार में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, बनभूलपुरा के लाइन नम्बर आठ में रहने वाले नईम अहमद आयशा फैशन स्टोर के मालिक हैं। आसपास के लोगों ने सुबह करीब साढ़े छह बजे दुकान से धुंआ निकलते देखा तो दमकल को सूचना दी।
पढ़ें: देहरादून में टेलरिंग शॉप में लगी आग, अफरा-तफरी
घटना सुबह के वक्त पर होने से बाजार में भीड़-भाड़ नहीं थी। लिहाजा कुछ ही देर में दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और जल्द ही आग पर काबू भी पा लिया। पुलिस टीम ने बताया कि समय पर कार्रवाई निपटने के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे में करीब एक लाख के जूते चप्पल और कपड़े जलने की सूचना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।