Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    uttarakhand lockdown update : होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 31 लोगों के खिलाफ एफआइआर

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 31 Mar 2020 05:36 PM (IST)

    कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी को रोकने के लिए क्वारंटाइन में भेजे 31 लोगों के खिलाफ पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    uttarakhand lockdown update : होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 31 लोगों के खिलाफ एफआइआर

    चम्पावत, जेएनएन : कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी को रोकने के लिए क्वारंटाइन में भेजे 31 लोगों के खिलाफ पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा लॉक डाउन के उल्लंघन के मामले में खेतीखान के एक कपड़ा व्यापारी पर भी 188 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस की कार्रवाई से लोगों में कडा संदेश गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि देश और विदेश से आए कुछ लोगों को जांच के बाद एहतियातन होम क्वारंटाइन में रखा गया था लेकिन इन लोगों ने नियमों का पालन न कर होम क्वारंटाइन का मजाक उड़ाया और नियमों की अनदेखी की। ऐसे 31 लोगों का चिन्हीकरण कर उनके खिलाफ धारा 188, 268, 269 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान कपड़े की दुकान खोलने वाले पाटी विकास खंड के खेतीखान निवासी एक दुकानदार के खिलाफ भी मामला पंजीकृत किया गया है। एसपी ने बताया कि

    लॉकडाउन में रोक के बाद भी सड़क पर अनावश्यक रू से चल रहे ट्रक को सीज कर चालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि ट्रकचालक खटीमा का रहने वाला है जो ट्रक में सवारियां भरकर लोहाघाट की ओर जा रहा था। बताया कि लॉकडाउन और होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ ऐसे लोग पुलिस की रडार में हैं जिन पर पैनी नजर रखी जा रही है।

    एसपी ने होम क्वारंटाइन में रखे लोगों से की मुलाकात

    एसपी लोकेश्वर सिंह ने मंगलवार को प्रशासन द्वारा होम क्वारंटाइन में रखे गए 266 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनीं। उन्होंने लोगों के स्वास्थ्य का हाल जानते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने बाजार में आवश्यक सेवा की खुली दुकानों का भी जायजा लिया तथा दुकानदारों को ओवर रेट में सामान न बेचने तथा बासी और पुरानी पड़ चुकी सब्जी नष्ट करने के निर्देश दिए। एसपी ने दुकानदारों को दुकानों के सामने रेट लिस्ट चस्पा करने को कहा। चेतावनी दी कि नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढें  

    = फैलने के बाद आस्ट्रेलिया, अमेरिका और कनाडा रहने वालों को पहाड़ याद आया 

    coronavirus के फैलते संक्रमण के कारण कैलास मानसरोवर यात्रा की संभावना खत्‍म