Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग बिटिया हिम्‍मतकर पहुंची थाने, बोली-सालों से पिता कर रहे हैं दुष्‍कर्म, बचा लीजिए साहब

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 24 Feb 2020 07:35 PM (IST)

    पिता द्वारा बेटी के कई वर्षों से दुष्कर्म करने का घृणास्‍पद मामला सामने आया है। पिता के खिलाफ आइपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

    नाबालिग बिटिया हिम्‍मतकर पहुंची थाने, बोली-सालों से पिता कर रहे हैं दुष्‍कर्म, बचा लीजिए साहब

    बनबसा, जेएनएन : पिता जिनके साए में बिटिया सबसे सुरक्षित होती है, जो उसके हर सुख दुख का ख्‍याल रखते हैं, उसने ही इस सबसे कोमल रिश्‍ते को शर्मशार कर दिया है। चंपावत जिले के बनबसा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप गुस्‍से व खीज से भर जाएंगे। एक पिता पिछले से कई सालों से अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्‍कर्म कर रहा था। सोमवार काे हिम्‍मत करके बिटिया खुद थाने पहुंची। थानाध्‍यक्ष को रूंआसे गले से उसने अपने साथ हुई ज्‍यादती का बयान किया तो वहां मौजद हर कोई सिहर गया। आरोपित पिता के खिलाफ आइपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि बिटिया का मेडिकल करवाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाली किशोरी ने सोमवार को थाने में आकर बताया कि उसका पिता पिछले कई सालाें से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। मां काफी पहले ही घर छोड़कर अपने मायके चली गई थी। तब से वह दादा-दादी के साथ रहने लगी। 10 वर्ष पूर्व दादा का देहांत होने के बाद पिता उसके साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। यह सिलसिला किशोरी के साथ 16 साल की उम्र तक चलता रहा। इसके बाद मां मायके से लौटी तब पिता हरकतों से बाज आया। वह दो दिन पहले उसने फिर से दुष्कर्म करने की कोशिश की, लेकिन जैसे तैसे बिटिया ने खुद को बचाया। सोमवार को हिम्मत कर वह थाने चली आई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीडि़त ने नाबालिग उम्र से ही दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, जिसके तहत आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच टनकपुर कोतवाली की एसआई नीशू गौतम को सौंपी गई है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण भी करवा लिया है। 

    यह भी पढ़ें : एनएच-74 मुआवजा घोटाला मामले में 24 किसानों के खिलाफ चार्जशीट की तैयारी

    यह भी पढ़ें : होमवर्क पूरा न करने पर छात्रा को बेरहमी से पीटने वाले शिक्षकों पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज