Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गन्ना सचिव के आवास पर पहुंचा किसान, पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश nainital news

    खेत में सूख रहे गन्ने की पर्ची न जारी होने से आहत किसान मंगलवार को गन्ना सचिव के आवास पर धमक गया। देखते ही देखते उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर कर आग लगाने की कोशिश की।

    By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 21 Apr 2020 02:49 PM (IST)
    गन्ना सचिव के आवास पर पहुंचा किसान, पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश nainital news

    किच्छा, जेएनएन : खेत में सूख रहे गन्ने की पर्ची न जारी होने से आहत किसान मंगलवार को गन्ना सचिव के आवास पर धमक गया। देखते ही देखते उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर कर आग लगाने की कोशिश की। लेकिन उसके साथ के लोगों ने उसे पकड़कर जैसे तैसे शांत कराया फि उसके कपड़े बदलवाए। वहीं गन्ना सचिव किसान की समस्या सुनने की बजाए उसके खिलाफ तहरीर देने की तैयारी तैयारी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजवान अहमद बरी गांव के किसान हैं। मंगलवार सुबह वह गन्ना समिति स्थित सचिव एससी नवानी के आवास पर पहुंचे ओर हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि पर्ची न मिलने से उनका लगभग सात एकड़ गन्ना खेत में ही सूख रहा है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक रिजवान ने पेट्रोल मंगवा कर अपने कपड़ों पर डाल लिया तो समिति परिसर में भगदड़ मच गई। उस दौरान वहां मौजूद अन्य किसान भी पर्ची लेने पहुंचे हुए थे। किसी तरह लोगों ने रिजवान को रोक उसके कपडे़ बदलवाए, जिससे बड़ी वारदात होने से टल गई। सचिव एससी नवानी ने रिजवान के आरोपों को गलत बताया, कहा 4, 18 व 20 अप्रैल को रिजवान की 30- 30 कुंतल की पर्ची भेजी गई है। इंडेंट मिलने पर किसानों की पर्ची जारी की जा रही है। रिजवान ने गाली-गलौच कर समिति में हंगामा कर सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया है, उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस को तहरीर दी जाएगी।

    यह भी पढें

    पंतनगर में क्वारंटाइन क‍िया गया अमेठी का युवक हुआ फरार

     

    डीआइजी जगत राम जोशी ने कोरोना से जंग के साथ जवानों का बढ़ाया मनोबल

    कर्फ्यू जोन बनभूलपुरा में सड़क किनारे खड़ी कार अचानक धू-धू कर जल उठी

    नेता प्रतिपक्ष ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को प्रदेश सरकार से लाने की मांग की