Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सेना में भर्ती कराने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले फर्जी कर्नल के कारनामों की सूची लंबी

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 21 May 2019 01:17 PM (IST)

    सेना में भर्ती कराने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले फर्जी कर्नल के कारनामों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। पुलिस को आरोपित के कमरे से 11 मुहरेंव अन्‍ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    सेना में भर्ती कराने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले फर्जी कर्नल के कारनामों की सूची लंबी

    नैनीताल, जेएनएन : सेना में भर्ती कराने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले फर्जी कर्नल के कारनामों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। पुलिस को आरोपित के कमरे से 11 मुहरें, फर्जी कॉल लेटर बनाकर भेजे गए सात पत्रों की रजिस्ट्री की रसीद तथा संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। 

    उत्तर प्रदेश के औरैया निवासी सूर्यप्रताप उर्फ मनोज कुमार खुद को कर्नल बताते हुए 30 मार्च से नैनीताल के मल्लीताल बड़ा बाजार में सुमन रिजेंसी के कमरा नंबर 103 में ठहरा था। इसी कमरे से ही डेढ़ माह तक उसने सेना में भर्ती कराने के नाम पर होटल के मैनेजर कमल किशोर से लेकर उसके रिश्तेदारों समेत कई लोगों से लाखों ठग लिए। पुलिस जांच पता चला कि अल्मोड़ा से नैनीताल या आसपास क्षेत्रों में घूमने जाने पर फर्जी कर्नल की तीन-चार लोग आवभगत करते थे। उसे मनमाफिक टैक्सियां मुहैया कराई गईं, ताकि खुश होकर वह बेरोजगारों की फौज में भर्ती करा दे। एसआइ रेवती पंत ने फर्जी कर्नल का कमरा खंगाला तो कई अहम दस्तावेज बरामद किए। उसके कमरे से सात रसीदें मिली हैं, जिससे फर्जी कॉल लेटर पोस्ट किए गए थे। रजिस्ट्री में भेजने वाले का नाम, सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा, आगरा व अन्य शहरों के भर्ती कार्यालय का उल्लेख भी किया गया था। पुलिस ने कमरे से बरामद सामान सील कर दिया है, जबकि उसे रिमांड पर नैनीताल लाने के लिए दस्तावेज तैयार हो चुके हैं। 

    शिक्षक ने दी सफाई

    फर्जी कर्नल की ठगी के शिकार नाव चालक स्टाफ हाउस निवासी चनीराम ने शिक्षक कल्याण सिंह पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। अब शिक्षक ने इस मामले में एसएसपी को पाती भेज सफाई दी है। कहा है कि छह मई को गांव की बरात में उसे फर्जी कर्नल मिला था। फर्जी कर्नल बता रहा था कि अदम्य साहस के लिए उसे शौर्य चक्र समेत 12 मेडल मिले हैं। उसे उत्तरी कमान का भर्ती अधिकारी बनाया गया है। शिक्षक के अनुसार, आरोपित ने सीएसडी कैंटीन में नौकरी के एवज में प्रति बेरोजगार 25 हजार की डिमांड की थी। उसने मनोज नामक युवक को भर्ती कराने की जानकारी दी। कहा कि जब वह नौकायन को गया तो नौका चालक ने कर्नल को खुद का भगवान बताया। शिक्षक ने इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है। 

    यह भी पढ़ें : कुमाऊं के सबसे बड़े हत्‍याकांड में पत्‍नी और प्रेमी का नाम आया सामने, दोनों पर मुकदमा दर्ज

    यह भी पढ़ें : एग्जिट पाेल पर हरदा ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले- विश्वास करने लायक नहीं एग्जिट पोल के नतीजे

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप