Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संगठन में गुटबाजी, एक-दूसरे पर लगे आरोप Nainital News

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Feb 2020 01:11 PM (IST)

    उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षकों के सबसे बड़े संगठन में गुटबाजी सामने आई है। शिक्षक संगठन के नैनीताल जिलाध्यक्ष ने उस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है।

    उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संगठन में गुटबाजी, एक-दूसरे पर लगे आरोप Nainital News

    हल्द्वानी, जेएनएन : उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षकों के सबसे बड़े संगठन में गुटबाजी सामने आई है। शिक्षक संगठन के नैनीताल जिलाध्यक्ष ने उस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को ही कठघरे में खड़ा कर दिया जिसमें जिला मंत्री शामिल रहे। बयानबाजी से आहत जिला मंत्री ने जिलाध्यक्ष की मंशा पर ही प्रश्नचिह्न खड़ा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपनों की उड़ान कार्यक्रम से उठी बात

    सर्व शिक्षा अभियान के तहत हल्द्वानी के बीआरसी में जिला स्तरीय सपनों की उड़ान तो नगर सीआरसी में जिला स्तरीय योग ओलंपियाड का आयोजन किया गया। सपनों की उड़ान कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार कर रहे थे। देर शाम संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया में एक बयान जारी कर कार्यक्रम में अव्यवस्थाएं होने व संगठन द्वारा आक्रोश जताए जाने का जिक्र किया।

    जिलाध्यक्ष ने यह लगाया आरोप

    जिलाध्यक्ष ने लिखा कि आपाधापी के बीच जिला स्तर पर ये प्रतियोगिता करा दी गई, जबकि दूरदराज ब्लॉकों में एक-दो दिन पहले ही ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता कराई गई है। ऐसे में बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यह भी आरोप लगाया कि जिला स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम में अधिकांश समय औपचारिकताओं को पूरा करने में निकाल दिया गया। जिलाध्यक्ष के बयान जिलामंत्री के कानों में पड़े तो उनका कहना था कि संगठन की ब्लॉक शाखाओं के अध्यक्ष व मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल थे। ऐसे में संगठन द्वारा आक्रोश जताते का सवाल ही नहीं उठता। कहा कि अध्यक्ष के कहने भर से कार्यक्रम अव्यवस्थाओं के गर्त में नहीं समा जाएगा।

    औपचारिकता निभाई जा रही

    जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि ओखलकांडा जैसे दूरस्थ ब्लॉक में एक दिन पहले ही ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता कराई गई है। ऐसे में अगले ही दिन जिला स्तर पर प्रतिभाग करने में बच्चों को मानसिक व शारीरिक पीड़ा पहुंची है। तमाम अव्यवस्थाओं के बीच सपनों की उड़ान कार्यक्रम केवल औपचारिकता बनकर रह गया।

    राजनीति कर रहे जिलाध्यक्ष

    जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रतियोगिता कराई गई। सभी ब्लॉकों को एक माह पूर्व ही प्रतियोगिता संपन्न करा लेने को कहा गया था। कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा कोई अव्यवस्था नहीं हुई। जिलाध्यक्ष को बच्चों के कार्यक्रमों को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

    कुछ गलत नहीं हुआ

    खंड शिक्षाधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जो व्यक्ति कार्यक्रम में था ही नहीं यदि वह अव्यवस्थाओं की बात कहता है तो ये शर्मनाक स्थिति है। बच्चों की सभी प्रतियोगिताएं समयानुसार अलग-अलग संपन्न कराई गई। कहीं कोई अव्यवस्था नहीं हुई।

    यह भी पढ़ें: बलुवाकोट डिग्री कॉलेज को ऑनलाइन होने में लग गए 24 साल, आखिरकार मिली कामयाबी

    यह भी पढ़ें: प्रदेश में उपभोक्ताओं के मामलों का फैसला करने वाले 38 फीसद अधिकारियों का पद रिक्त