Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉबेट नेशनल पार्क में मृत मिली हाथिनी, बाघ के साथ आपसी संघर्ष के कारण हुई मौत !

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 14 Jun 2020 05:43 PM (IST)

    कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के ढेला रेंज के अंतर्गत पत्थरवा पूर्वी बीट में एक हथिनी का शव मिलने से सीटीआर के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

    कॉबेट नेशनल पार्क में मृत मिली हाथिनी, बाघ के साथ आपसी संघर्ष के कारण हुई मौत !

    रामनगर, जेएनएन : कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के ढेला रेंज के अंतर्गत पत्थरवा पूर्वी बीट में एक हथिनी का शव मिलने से सीटीआर के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। चर्चा है कि हाथी की मौत बाघ के साथ संघर्ष में हुई है। जबकि अधिकारियों का कहना है कि उसकी गर्दन में घाव था। जिससे सेप्टीसिनिया नामक रोग की वजह से उसकी हुई है। बहरहाल हथिनी का पोस्टमार्टम कर उसे दफना दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को सुबह गश्त के दौरान वनकर्मियों ने देखा कि एक हथिनी मृत पड़ी है। इसकी सूचना उन्हाेंने अधिकारियों को दी । मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने निरीक्षण करने के बाद शव पोस्टमार्टम कराकर दफ्ना दिया। चर्चा है कि हथिनी की मौत बाघ से आपसी संघर्ष के कारण हुई होगी। जबिक अधिकारियों ने बताया कि उसकी गर्दन में घाव था। और मौत सेप्टीसिनिया रोग की वजह से हुई है।

     

    मौके पर पशु चिकित्सक डॉ दुष्यन्त और हल्द्वानी से पहुचे डॉ विनीत पांगती ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद बिसरा जांच के लिए सुरक्षित रख लिया। इसके बाद हथिनी को मौके पर ही दफन कर दिया। एसडीओ रमाकांत तिवारी ने बताया कि हथिनी अवयस्क थी। शव का निरीक्षण करने पर उसकी गर्दन पर घाव पाया गया। जांच कर रहे चिकित्सको ने बताया कि हथिनी की मौत सेप्टीसीनिया रोग की वजह से हुई है। शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

    चम्‍पावत जिले में भाई ने सगी बहन की अस्‍मत लूटी, मां ने बेटे के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

    बिहार फायरिंग के बाद नेपाल से लगती सीमा पर एसएसबी अलर्ट