Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर फिर दिखा टस्‍कर हाथी का आतंक, कार का शीशा तोड़कर ले गया बैग

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 27 Jan 2019 08:25 PM (IST)

    नेशनल हाइवे पर इन दिनों लोग टस्कर हाथी के उत्‍पात से परेशान हैं। कुमेरिया में शनिवार की शाम को टस्कर की वजह से दो लोगों की जान पर बन आई।

    हाईवे पर फिर दिखा टस्‍कर हाथी का आतंक, कार का शीशा तोड़कर ले गया बैग

    रामनगर, जेएनएन : नेशनल हाइवे पर इन दिनों लोग टस्कर हाथी के उत्‍पात से परेशान हैं। कुमेरिया में शनिवार की शाम को टस्कर की वजह से दो लोगों की जान पर बन आई। हाथी ने पहले कार पर हमला किया। इसके बाद  सामान से भरा बैग लेकर चला गया। कार सवार युवकों ने भागकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई। कुछ दूर तक हाथी उनके पीछे भी दौड़ा। हाथी कार से सामान का बैग भी जंगल में लेकर चला गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल जिला की सीमा से लगे कुमेरिया में एक टस्कर हाथी को मनुस्‍यों के स्वाद का चस्‍का लग गया है। वह आए दिन सड़क पर आकर वाहनों पर हमला कर देता है। शनिवार शाम को दिल्ली से दो युवक हरियाणा नम्बर की बलेनो कार संख्या से अल्मोड़ा जा रहे थे। शाम को कुमेरिया में हाथी उनकी कार के आगे आ गया। हाथी को देखकर चालक ने ब्रेक लगा दिया। हाथी उनकी ओर आने लगा। वह आनन फानन में कार बन्द कर उसमें से उतरे और पीछे को भागकर अपनी जान बचाई। हाथी ने कार का शीशा तोड़कर अपना गुस्सा निकाला। कार की छत पर भी सूंड मारी। इसके बाद उसने कार में समान टटोलना शुरू कर दिया। हाथी ने कार के भीतर रखा उनका बैग बाहर निकाला। बैग न खुलने पर हाथी उसे सूंड में पकड़कर जंगल को ले गया। हाथी के चले जाने पर युवक कार में बैठकर अल्मोडा को रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि बैग में युवकों ने पैसे भी रखे थे।

    यह भी पढ़ें : फेसबुक पर देश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने पर बीटेक छात्र पर एफआईआर

    यह भी पढ़ें : चन्‍द्रशेखर ही निकला पत्‍नी और बेटियों का हत्‍यारा, जंगल से किया गया गिरफ्तार