Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्‍द्वानी में बुजुर्ग किसान की हत्‍या, शव अंडरग्राउंड बने पानी की टंकी में छिपाया

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 25 Feb 2019 08:30 PM (IST)

    गौलापार के पश्चिमी खेड़ा में रहने वाले बुजुर्ग किसान की शव जमीन पर ही बने नलकूप के कमरे में मिला है। बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।

    हल्‍द्वानी में बुजुर्ग किसान की हत्‍या, शव अंडरग्राउंड बने पानी की टंकी में छिपाया

    हल्द्वानी, जेएनएन : गौलापार के पश्चिमी खेड़ा गांव निवासी एक बुजुर्ग किसान की बदमाशों ने हत्या कर दी। शव घर की बाउंड्री वॉल से सटे नलकूप परिसर में पड़ा मिला। मृतक के छोटे बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
    पश्चिमी खेड़ा निवासी चंदन सिंह बजवाल (67) पुत्र पूरन सिंह इलाके के बड़े काश्तकार थे। उनके दो बेटे सुरेंद्र, गजेंद्र व चार बेटियां मोनी, सोनी, मीरा व हरिता हैं। गजेंद्र व हरिता को छोड़ सबकी शादी हो चुकी है। गजेंद्र खेड़ा के पास खुद का रेस्टोरेंट चलाता है। पुलिस के मुताबिक रविवार की रात करीब नौ बजे चंदन घर से बाहर निकले। पौने दस बजे गजेंद्र के घर पहुंचने पर सुरेंद्र की पत्नी आनंदी ने बताया कि पिता बाहर से अभी तक नहीं लौटे। इस पर पहले उनका कमरा चेक किया गया। उसके बाद बाहर खोजबीन की गई, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। अक्सर रात में पानी को चेक करने के लिए चंदन के ट्यबवेल परिसर में जाने की वजह से घरवालों ने वहां देखा तो बुजुर्ग घास के ढेर पर पड़े थे। उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर रात एक बजे काठगोदाम थानाध्यक्ष कमाल हसन मौके पर पहुंचे।
    उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस ने रातभर हत्यारों का सुराग तलाशने के लिए छानबीन की। एसएसपी सुनील कुमार मीणा, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ डीसी ढौंडियाल व चोरगलिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं, सुबह दोबारा एसओ कमाल हसन व एसओजी टीम ने मृतक के घर पहुंच ग्रामीणों से मामले में पूछताछ की। बाद में गजेंद्र की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया। अब पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : बंगलूरू, हैदराबाद, दिल्ली जैसे महानगरों का पैकेज छोड़ संजय ने शुरू किया ये काम

    यह भी पढ़ें : सात माह पहले लापता हुई युवती मेरठ में मिली, प्रेमी अब भी फरार

    comedy show banner
    comedy show banner