Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात माह पहले लापता हुई युवती मेरठ में मिली, प्रेमी अब भी फरार

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 25 Feb 2019 08:27 PM (IST)

    सात माह पूर्व लापता हुई युवती को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मेरठ से ढूंढ निकाला जबकि उसका प्रेमी फरार हो गया। परिजनों ने मामले में युवक के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज कराया था।

    सात माह पहले लापता हुई युवती मेरठ में मिली, प्रेमी अब भी फरार

    हल्द्वानी, जेएनएन : सात माह पूर्व लापता हुई युवती को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मेरठ से ढूंढ निकाला, जबकि उसका प्रेमी फरार हो गया। परिजनों ने मामले में युवक के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज कराया था।

    भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र निवासी युवती संदिग्ध परिस्थितियों में 16 जुलाई 2018 को लापता हो गई थी। परिजनों ने राजपुरा के सोनू के खिलाफ बेटी को बहलाकर भगाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। एसएसआइ विजय सिंह मेहता ने बताया कि युवती की तलाश में पुलिस टीम कई जगह घूमी। वहीं दोनों के मेरठ में होने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंचकर युवती को हल्द्वानी ले आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात दिन से लापता किशोरी

    बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी पिछले सात दिन से लापता है। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक इंदिरानगर इंटर कॉलेज निवासी जगजीत लाल साहू की बेटी रेखा 17 फरवरी की सुबह नौ बजे घर से निकली थी। उसके बाद से लौटी नहीं। कई जगह तलाश करने के बाद भी उसके न मिलने पर परिजन पुलिस के पास पहुंचे। उन्होंने उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।

    यह भी पढ़ें : निजी अस्पतालोंं की हड़ताल से जिले में तीन करोड़ का दवा कारोबार प्रभावित

    यह भी पढ़ें : पहाड़ के पारंपरिक ज्ञान से ही दूर होगी जलवायु परिवर्तन की समस्या, जानिए कैसे