सात माह पहले लापता हुई युवती मेरठ में मिली, प्रेमी अब भी फरार
सात माह पूर्व लापता हुई युवती को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मेरठ से ढूंढ निकाला जबकि उसका प्रेमी फरार हो गया। परिजनों ने मामले में युवक के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज कराया था।
हल्द्वानी, जेएनएन : सात माह पूर्व लापता हुई युवती को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मेरठ से ढूंढ निकाला, जबकि उसका प्रेमी फरार हो गया। परिजनों ने मामले में युवक के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज कराया था।
भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र निवासी युवती संदिग्ध परिस्थितियों में 16 जुलाई 2018 को लापता हो गई थी। परिजनों ने राजपुरा के सोनू के खिलाफ बेटी को बहलाकर भगाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। एसएसआइ विजय सिंह मेहता ने बताया कि युवती की तलाश में पुलिस टीम कई जगह घूमी। वहीं दोनों के मेरठ में होने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंचकर युवती को हल्द्वानी ले आई।
सात दिन से लापता किशोरी
बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी पिछले सात दिन से लापता है। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक इंदिरानगर इंटर कॉलेज निवासी जगजीत लाल साहू की बेटी रेखा 17 फरवरी की सुबह नौ बजे घर से निकली थी। उसके बाद से लौटी नहीं। कई जगह तलाश करने के बाद भी उसके न मिलने पर परिजन पुलिस के पास पहुंचे। उन्होंने उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।