एटीएम से ठगी करने वाले आठ आरोपित गिरफ्तार, लाखों की नगदी और एटीएम बरामद
एटीएम से ठगी करने वाले आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह अंतरराज्यीय बताया जा रहा है। पुलिस ने गिरोह के पास से लाखों रुपये की नगदी और एटीएम बरामद किए हैं।
रुद्रपुर, जेएनएन : एटीएम हैक कर 15 दिन के भीतर नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के अलग अलग एटीएम से एक करोड़ रुपये उड़ाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टर माइंड समेत आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1.36 लाख रुपये की नगदी, 61 अलग अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, दो बाइक और एक कार भी बरामद की है। बाद में पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रविवार रात रुद्रपुर कोतवाली पुलिस कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट के नेतृत्व में गश्त पर थी। इसी बीच ब्लॉक रोड पर कार यूपी-44-एएफ-8338 में पांच संदिग्ध युवकों को पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा और एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि तलाशी में उनके पास से अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड और रुपये बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह लोग चकेरी, जिला कानपुर से अपने साथियों के साथ रुद्रपुर आए हैं। वह एटीएम मशीन हैक कर रुपये निकालते हैं। उनके तीन और साथी एटीएम मशीन से रुपये निकालने गए हैं। इस पर उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एटीएम से रुपये निकालने गए तीनों आरोपितों को भी काशीपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास से दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम न्यू विमान नगर, थाना चकेरी, कानपुर निवासी किशन कश्यप पुत्र लालमन कश्यप और रविकांत यादव पुत्र सतेंद्र ङ्क्षसह यादव, रामा देवी चौराहा, थाना चकेरी, कानपुर निवासी राहुल कनौजिया पुत्र कमलेश कनौजिया तथा जीत यादव उर्फ आनंद यादव पुत्र सिघु स्वरूप यादव, अमलीपुर थाना चकेरी, कानपुर निवासी रवि कुमार पुत्र स्व.सुरेश कुमार, सेंगर चौराहा श्यामनगर थाना चकेरी, कानपुर निवासी आशीष उर्फ अमन पुत्र कृष्ण कुमार, फ्रैंड कालोनी दुर्गानगर, थाना चकेरी, कानपुर निवासी रोहित पुत्र शंकर तथा तुलसीनगर थाना चकेरी, कानपुर निवासी शिवम तिवारी पुत्र आनंद तिवारी बताया।
पुलिस के मुताबिक गिरोह से जुड़े सदस्य बीते 15 दिनों में नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के एटीएम से करीब एक करोड़ रुपये पार कर चुके हैं। आठों के पास से अलग अलग बैंकों के 61 एटीएम कार्ड, एक कार, दो बाइक समेत 1.36 लाख रुपये की नगदी भी बरामद हुई।
कानपुर में हैकर्स का बड़ा गिरोह सक्रिय
रुद्रपुर में एटीएम हैकर्स गिरोह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के हाथ अहम सुराग हाथ लगे हैं। कानपुर के चकेरी में हैकर्स का बड़ा गिरोह सक्रिय है। फिलहाल गिरोह में करीब 60 से अधिक सदस्य है, जो देश भर में वारदात को अंजाम देते हैं। इस मामले में ऊधमङ्क्षसह नगर पुलिस कानपुर पुलिस से संपर्क भी करेगी। पुलिस ने एटीएम हैकर्स करने वाले अरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे रातभर पूछताछ की। कोतवाल कैलाश भटट के मुताबिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में एटीएम हैकर्स का एक बड़ा नेटवर्क है। जिसमें करीब 60 से अधिक सक्रिय सदस्य है जो युवा है। गिरोह में अधिकांश सदस्य पढ़े-लिखे हैं, जो अलग-अलग गिरोह बनाकर देश के कई राज्यों में वारदात करते हैं। यही नहीं उनसे पहले जो गिरोह नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में आया था वह एक करोड़ रुपये पार कर ले गया है। अब पुलिस इस अंतरराज्यीय हैकर्स गिरोह के संबंध में यूपी की कानपुर पुलिस के संपर्क करने में जुटी हुई है। वहीं पुलिस एटीएम हैक करने वाले गिरोह के गिरफ्तार आठों सदस्यों को पुलिस रिमांड पर पर लेने के लिए न्यायालय में आवेदन भी करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।