Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनकर्मी पर तमंचा टेककर साथी को छुड़ा ले गया तस्कर, सागौन की लकड़ी भी ले गए

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 16 Sep 2019 08:02 AM (IST)

    जिले में वन तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर हमला करने से भी वे नहीं चूक रहे हैं।

    वनकर्मी पर तमंचा टेककर साथी को छुड़ा ले गया तस्कर, सागौन की लकड़ी भी ले गए

    खटीमा (ऊधमसिंह नगर), जेएनएन : जिले में वन तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर हमला करने से भी वे नहीं चूक रहे हैं। यहां आरक्षित वन क्षेत्र में सागौन की लकड़ी काटकर ले जा रहे तस्कर ने वन कर्मी की कनपट्टी पर तमंचा टेककर साथी को जबरन छुड़ा लिया। इस मामले में वन विभाग ने एक आरोपित को नामजद करते हुए दो के खिलाफ तहरीर सौंपी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खटीमा रेंज के चकरपुर के वन बीट अधिकारी प्रवेश ङ्क्षसह राणा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार को वह वन दारोगा कमालउद्दीन के साथ गश्त कर रहा था। इसी दौरान उत्तरी बनबसा कंपार्टमेंट आठ में सफेद रंग की कार दिखाई दी। वाहन में दो लोग सागौन का गिल्टा लाद रहे थे। घेराबंदी करने पर एक आरोपित गौहर पटिया निवासी बालकिशन ने वनकर्मी की कनपटी पर तमंचा टेक दिया। इस पर साथी वन दारोगा ने आरोपित के साथ मौजूद दूसरे अज्ञात वन तस्कर को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन दोनों आरोपित कार में बैठकर फरार हो गए। साथ ही अपने साथ एक गिल्टा भी ले गए। जबकि इस दौरान एक गिल्टा मौके पर ही छूट गया, जिसे वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया। रेंजर बीके बिष्ट ने बताया कि इस मामले में एक आरोपित को नामजद करते हुए दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने तहरीर दे दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner