Uttarakhand में सरकारी स्कूल के गजब हाल, एक कमरे में 5वीं तक बच्चों की पढ़ाई! छत पर चल रही आंगनबाड़ी
Uttarakhand Education ओखलकांडा ब्लाक में ग्राम पंचायत गलनी-जामनी क्षेत्र में नन्हें-मुन्हें बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अभिभावक एवं स्कूली बच्चे काफी परेशान हैं। यहां एक ही कमरे में कक्षा एक से 5वीं तक के बच्चे पढ़ाए जा रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय में क्षेत्र के करीब 35 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता भूपाल ने कहा कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है।
जासं, भीमताल। Uttarakhand Education: ओखलकांडा ब्लाक में ग्राम पंचायत गलनी-जामनी क्षेत्र में नन्हें-मुन्हें बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जहां पर एक ही कमरे में कक्षा एक से 5वीं तक के बच्चे पढ़ाए जा रहे हैं। विद्यालय के ऊपर एक छोटे से कमरे में आंगनबाड़ी केंद्र चलाया जा रहा है।
ऐसे स्थिति में क्षेत्र के अभिभावक एवं स्कूली बच्चे काफी परेशान हैं। इस जटिल समस्या को सुधारने के लिए स्थानीय अभिभावकों की तरफ से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों से अनेक बार शिकायत किया जा चुका है। इसके बावजूद भी समस्या समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
प्राथमिक विद्यालय जामनी एक ही कमरे में संचालित
ओखलकांडा के गलनी जामनी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भूपाल बर्गली ने बताया कि गलनी के प्राथमिक विद्यालय जामनी एक ही कमरे में संचालित है। इस एक ही कमरे में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे पढ़ाए जाते हैं।
साथ ही विद्यालय के ऊपर एक छोटे से कमरे में आंगनबाड़ी केंद्र का भी संचालन हो रहा है। ऐसे स्थिति में विद्यालय में किस क्लास के बच्चों को क्या पढ़ाया जा जाता है, यह बच्चों के समझ से परे है।
तीन से चार कमरे नए बनवाए जाने की अति आवश्यकता
सामाजिक कार्यकर्ता भूपाल बर्गली ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में क्षेत्र के करीब 35 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। इन सभी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यालय परिसर में तीन से चार कमरे नए बनवाए जाने की अति आवश्यकता है। जिससे कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के पढ़ाई करने के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र का भी संचालन अच्छे से हो सके। अन्यथा क्षेत्र के बच्चों का भविष्य अंधेरे में चल रही है।
खंड शिक्षा अधिकारी को भेजकर करवाई जाएगी जांच
जामनी के प्राथमिक जामनी विद्यालय में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को भेजकर जांच करवाई जाएगी। साथ ही शिक्षा विभाग की तरफ से जरूरत के मुताबिक नए कमरों का निर्माण करवाया जाएगा। जिससे क्षेत्र के पढ़ने वाले बच्चे की पढ़ाई प्रभावित न हो। - पुष्कर लाल टम्टा, प्रमुख शिक्षा अधिकारी, भीमताल-नैनीताल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।