Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नशे में धुत युवक ने बुजुर्ग पुजारिन की गला घोंटने की कोशिश की nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 28 Mar 2020 08:09 AM (IST)

    मामूली कहासुनी के बाद नशे में धुत युवक ने बुजुर्ग पुजारिन का गला दबाकर हत्‍या करने की कोशिश की। चीखपुकार सुनकर आसपड़ोस के लोग जुट तो आरोपित मौके से भाग निकला ।

    नशे में धुत युवक ने बुजुर्ग पुजारिन की गला घोंटने की कोशिश की nainital news

    दिनेशपुर, जेएनएन : मामूली कहासुनी के बाद नशे में धुत युवक ने बुजुर्ग पुजारिन का गला दबाकर हत्‍या करने की कोशिश की। चीखपुकार सुनकर आसपड़ोस के लोग जुट तो आरोपित मौके से भाग निकला । पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनेशपुर के अमृतनगर में मंदिर में बहनों देवी नाम की बुजुर्ग महिला निवास करती हैं । उनका दूसरा कोई नहीं । जानकारी के अनुसार तमाम ग्रामीण अपने अपने वाहन मंदिर परिसर में खड़े करते हैं । ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग महिला का एक ग्रामीण से वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया । जिस पर शुक्रवार के देर शाम युवक नशे की हालत में बुजुर्ग के घर पहुंचा और गला दबाकर मारने की कोशिश की । बुजुर्ग के चीखपुकार मचाने पर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपित मौके से फरार हो गया । बाद में ग्रामीण महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे और उसका उपचार कराया । ग्राम प्राधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और आरोपित की धरपकड़ को उसके घर दबिश दी । थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल का कहना है कि आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

    यह भी पढें : मंडी में आढ़तियों और पुलिस के बीच हंगामा, मंडी सचिव के दफ्तर में सुलझा मामला