Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कार में कोयले की अंगीठी जलाकर सोए ट्रैक्सी ड्राइवर की मौत, नोएडा से नैनीताल लाए थे पर्यटक

    Updated: Sun, 28 Dec 2025 12:39 PM (IST)

    नोएडा से पर्यटकों को नैनीताल लाए एक टैक्सी चालक मनीष गंधार की वाहन के भीतर कोयले की अंगीठी जलाने से दम घुटने से मौत हो गई। वह सूखाताल पार्किंग में गाड ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। नोएडा से पर्यटकों को लेकर नैनीताल पहुंचे चालक की अंगीठी की गैस से दम घुटने से मौत हो गई। चालक वाहन के भीतर सुबह बेसुध अवस्था में कंबल ओढ़े हुए मिला। जिसके मुंह से छाग निकल रहा था। मृतक की पहचान सिरोहा यमुनापार मथुरा उत्तर प्रदेश निवासी मनीष गंधार के रुप में हुई है। पुलिस ने मृतक के स्वजनों को सूचित कर पंचनामे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन के भीतर कोयले की अंगीठी जलाकर सो गया था चालक


    जानकारी के मुताबिक मनीष गंधार शनिवार को अपने टैक्सी वाहन संख्या यूपी16-जेटी-8565 से नोएडा से पर्यटकों को लेकर नैनीताल पहुंचा था। रात करीब नौ बजे सूखाताल पार्किंग में वाहन पार्क कर भीतर कोयले जली अंगीठी रखकर वह कंबल ओढ़कर सो गया। सुबह साढ़े आठ बजे तक भी जब वह नहीं उठा तो पार्किंगकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी।


    नोएडा से पर्यटकों को लेकर पहुंचा था नैनीताल

    सूचना पर कोतवाल हेम चंद्र पंत कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वाहन को काफी हिलाडुला कर चालक को उठाने का प्रयास किया। जब भीतर से कोई हरकत नहीं हुई तो शीशा तोड़कर बेसुध पड़े चालक को बाहर निकाला। बीडी पांडे अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    कोतवाल ने बताया कि चालक के स्वजनों को सूचित कर दिया गया है। जिनके पहुंचने के बाद पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि चालक के मुंह से छाग निकल रहा था। प्रथम दृष्टियां लग रहा है कि अंगीठी की गैस लगने से चालक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के स्पष्ट कारण पता लग पाएगा।