Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया के सहारे अनाेखे योगदान के लिए पंत विश्वविद्यालय के डा. अमित को मिला एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jan 2021 11:32 PM (IST)

    द सोसाइटी आफ ट्रापिकल एग्रीकल्चर संस्था का सोमवार केा 11वां वार्षिक सम्मलेन का आयोजन किया गया। यह अवार्ड डा. केसरवानी को कृषि विज्ञान में उनके उल्लेखनीय योगदान पब्लिकेशन और नव उत्तीर्ण कृषि छात्रों के करियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए इंटरनेट मीडिया में चलाये एग्रीमैटर्स के तहत दिया गया।

    Hero Image
    डा. केसरवानी को इससे पूर्व भी कई सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है

    जागरण संवाददाता, पंतनगर : कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य एवं इंटरनेट मीडिया के माध्यम से नए छात्रों को मोटिवेट करने के लिए सोसायटी आफ ट्रापिकल एग्रीकल्चर संस्था की ओर से जीबी पंत विवि के शस्य विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डा. अमित केसरवानी को एपीजे अब्दुल कलाम साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

         'द सोसाइटी आफ ट्रापिकल एग्रीकल्चर संस्था का सोमवार केा 11वां वार्षिक सम्मलेन का आयोजन किया गया। यह अवार्ड डा. केसरवानी को कृषि विज्ञान में उनके उल्लेखनीय योगदान, पब्लिकेशन और नव उत्तीर्ण कृषि छात्रों के करियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए इंटरनेट मीडिया में चलाये 'एग्रीमैटर्स' के तहत दिया गया। यह वार्षिक सम्मेलन 19-20 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होना था लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोरोना गाइडलाइंस की वजह से स्थगित हो गया।

    सोसायटी की ओर से सभी सम्मानित विज्ञानियों को डाक के माध्यम से पुरस्कार भेजा जा रहा है। डा. केसरवानी को इससे पूर्व भी कई सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। जिसमें राज्य सरकार ने शिक्षक दिवस पर 'टीचर आफ दि ईयर' अवार्ड भी शामिल है। डा. केसरवानी ने यह सम्मान अपने परिवार और उन सभी गुरुओं खासकर अपने वरिष्ठ डा. अजय कुमार के मार्गदर्शन को समर्पित किया। पंतनगर से समस्त शिक्षकगण और शुभचिंतकों ने डा. केसरवानी को बधाई दी।