Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी सुमन ने कहा सभी नोडल अधिकारी व मजिस्ट्रेट की छ़ुट्ट‍ियां चुनाव तक निरस्‍त

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 12 Mar 2019 10:55 AM (IST)

    जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने सभी नोडल अधिकारी व मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अफसर व कर्मियों की छुट्टि‍यां निरस्‍त रहेंगी ।

    जिलाधिकारी सुमन ने कहा सभी नोडल अधिकारी व मजिस्ट्रेट की छ़ुट्ट‍ियां चुनाव तक निरस्‍त

    हल्द्वानी, जेएनएन : आचार संहिता लागू होने के साथ प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। गौलापार स्थित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र सभागार में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने सभी नोडल अधिकारी, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा अफसरों व कर्मियों के अवकाश रद करने के साथ उन्हें जिले से बाहर नहीं जाने के निर्देश दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुमन ने कहा कि प्रदेश में वोटिंग प्रथम चरण में है। मतदान में सिर्फ तीस दिन का समय शेष है। लिहाजा सभी अपनी जिम्मेदारी युद्धस्तर पर निभाएं। वहीं राजनैतिक दलों की जगह-जगह लगी होर्डिंग और सरकारी संपत्तियों पर लगी प्रचार सामग्री हटाने को कहा। एआरओ, एसडीएम व जोनल मजिस्ट्रेट को आदेशित किया गया कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराएं। राजनैतिक दलों को भी संहिता के मानकों की जानकारी दी जाए। इस बात का खास ध्यान रखें कि सरकारी खर्च पर कोई आयोजन तो नहीं हो रहा। वहीं फ्लाइंग स्क्वायड टीम व वीडियो सर्विलांस टीम इंचार्ज को सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए अवैध शराब व नकदी के आवागमन पर पूर्ण रोक लगाने के निर्देश दिए गए।

    बैठक में सीडीओ विनीत कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश टोलिया, एसडीएम सुरेंद्र सिंह जंगपांगी, कुलसचिव डॉ. महेश कुमार, एआरओ हरि गिरी गोस्वामी, अनिल चन्याल, विजयनाथ शुक्ल, गौरव चटवाल, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें : देवभूमि में लड़का-लड़की की शिक्षा में भेदभाव, बेटियां सरकारी स्कूल में, बेटों के लिए कॉन्वेंट

    यह भी पढ़ें : नैनीताल-ऊधमसिंहनगर और अल्‍मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र में आज होंगे ये कार्यक्रम

    comedy show banner
    comedy show banner