Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीसीसी में असंतोष, विधायक धामी ने सचिव पद से दिया इस्तीफा, कहा - कांग्रेस भी छोड़ देंगे nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jan 2020 09:41 PM (IST)

    कांग्रेस के तेज तर्रार धारचूला के विधायक हरीश धामी ने कार्यकारिणी के सचिव पद अस्वीकृत करते हुए कांग्रेस को भी जल्द छोडऩे का ऐलान कर दिया है।

    पीसीसी में असंतोष, विधायक धामी ने सचिव पद से दिया इस्तीफा, कहा - कांग्रेस भी छोड़ देंगे nainital news

    पिथौरागढ़, जेएनएन : कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होते ही असंतोष  भी बाहर आ गया। कांग्रेस के तेज तर्रार धारचूला के विधायक हरीश धामी ने कार्यकारिणी के सचिव पद अस्वीकृत करते हुए कांग्रेस को भी जल्द छोडऩे का ऐलान कर दिया है। हरीश धामी के तीखे तेवरों से कांग्र्रेस में हलचल मच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश की जंबो कार्यकारिणी घोषित कर दी। घोषित सूची में पिथौरागढ़ के पूर्व विधायक मयूख महर को उपाध्यक्ष और धारचूला के विधायक हरीश धामी को सचिव बनाया है। सूची जारी होते ही विधायक हरीश धामी ने सचिव पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने कहा कि सूची में सबसे अंतिम नाम उनका है। वहीं नेता प्रतिपक्ष द्वारा वरिष्ठ होने के बाद भी केवल एक समिति में उनका नाम दिया था। उन्होंने कहा कि इस तरह का अपमान वह सहने वाले नहीं हैं। सचिव पद छोड़ रहा हूं। उन्होंने यह भी ऐलान कर डाला कि वह बहुत जल्दी कांग्रेस छोडऩे वाले हैं। कांग्रेस छोडऩे की तिथि शीघ्र घोषित कर देंगे। उन्होंने कार्यकारिणी की सूची को कांग्रेस को गर्दिश में ले जाने वाली बताया है।

    किरोला व सती ने भी अस्‍वीकार किया पद

    हरीश धामी के तीखे तेवरों से कांग्र्रेस में हलचल मच गई है। उन्होंने कार्यकारिणी की सूची को कांग्रेस को गर्दिश में ले जाने वाला बताया है। डेयरी फेडरेशन के दो बार अध्यक्ष व नैनीताल दुग्ध संघ के तीन बार अध्यक्ष रह चुके संजय किरोला व कालाढूंगी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन दीप सती ने भी सचिव पद को अस्वीकार कर दिया है। इस तरह की स्थिति से संगठन में असहज की स्थिति पैदा हो गई है।

    यह भी पढ़ें : निर्धारित समय सीमा तक सोनिया, राहुल और अमित शाह ने नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा