Move to Jagran APP

निर्धारित समय सीमा तक सोनिया, राहुल और अमित शाह ने नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा nainital news

देेश के चुनाव में भ्रष्टाचार नियंत्रण तथा पारदर्शिता के कितनेे ही दावा किया जाएं लेकिन खुुद लोकसभा सांसद व मंत्री भी इसके लिए बनाए कानूनों का पालन नहीं कर रहेे हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Thu, 23 Jan 2020 06:29 PM (IST)Updated: Fri, 24 Jan 2020 10:29 AM (IST)
निर्धारित समय सीमा तक सोनिया, राहुल और अमित शाह ने नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा nainital news
निर्धारित समय सीमा तक सोनिया, राहुल और अमित शाह ने नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा nainital news

काशीपुर, जेएनएन : देेश के चुनाव में भ्रष्टाचार नियंत्रण तथा पारदर्शिता के कितनेे ही दावा किया जाएं लेकिन खुुद लोकसभा सांसद व मंत्री भी इसके लिए बनाए कानूनों का पालन नहीं कर रहेे हैं। लोकसभा के केवल 36 सांसदों ने ही निर्धारित समय सीमा के अंदर अपना व अपनेे आश्रितों की संपत्ति दायित्व का विवरण लोकसभा सचिवालय में दिया है। वहीं, 503 सांसदों ने 10 दिसम्बर 2019 तक अपना संपत्ति संपत्ति-दायित्व विवरण नहीं दिया हैै। यह खुुलासा सूचना अधिकार के अन्तर्गत लोकसभा सचिवालय द्वारा सूचना अधिकार के तहत उपलब्ध करायी गयी सूचना सेे हुुआ हैै।

loksabha election banner

आरटीआई कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने मांगी थी सूचना

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन नेे लोक सभा सचिवालय के लोक सूूचना अधिकारी सेे लोकसभा सदस्य (संपत्ति तथा दायित्वों की घोषणा) नियम 2014 के अन्तर्गत संपत्ति तथा दायित्वों की घोषणा करनेे व न करनेे वाले लोकसभा सदस्यों की सूचना मांगी गयी थी। इसके उत्तर मेें लोकसभा सचिवालय के लोक सूचना अधिकारी द्वारा 10 दिसम्बर 2019 तक 17वीं लोकसभा के संपत्ति व दायित्वों की घोषणा करनेे व न करनेे वालेे सदस्यों की सूचना उपलब्ध करायी गयी हैै।

इन्‍होंने दिया संपत्ति का ब्‍यौरा

आरटीआइ के अनुसार लोकसभा के केवल 36 सदस्यों नेे समय सीमा के अंदर घोषणा की हैै। इसमें 25 सांसद भाजपा, आठ एआइटीसी तथा एक-एक सांसद बीजेडी, शिवसेना तथा एआइडीएमके के शामिल है। संपत्ति का विवरण देने वाले सांसदों में भाजपा के सुरेश अंगदि, रतन लाल कटारिया, प्रहलाथ जोशी, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, नरेन्द्र मोदी, स्मृति जुबिन ईरानी, विष्णु दयाल राम, गजेन्द्र सिंह शेखावत, रवि शंकर प्रसाद, नरेन्द्र सिंह तोमर, राजू बिस्ता, साध्वी निरंजन ज्योति, कैलाश चौधरी, देबाश्री चैधरी, संजय शमराव धौतरे, डॉ. सतपाल सिंह, अनुराग शर्मा, प्रहलाद सिंह पटेल, महेश शर्मा, निषिकांत दुबे, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, राजा अमरेसवर नायक, हसंराज हंस तथा माला राज्य लक्ष्मीशाह शामिल है।

पीएम मोदी ने आठ पेज पर दिया है संपत्ति का विवरण

संपत्ति विवरण देने वालों की सूची में क्रमांक छह पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 जुलाई 2019 को आठ पेज का संपत्ति विवरण दे दिया है। वहीं उत्तराखंड के सांसदों में मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का नाम क्रमांक 5 पर तथा माला राज्य लक्ष्मीशाह का नाम क्रमांक 35 पर शामिल है। 503 सांसदों की सूची में ब्योरा न देने वालों में क्रमांक 385 पर गांधी नगर सांसद अमित शाह तथा 115 पर रायबरेली सांसद सोनिया गांधी तथा 114 पर वायनाड सांसद राहुल गांधी का नाम शामिल हैै।

यह भी पढ़ें : बकाया जमा नहीं करने का मामला, पूर्व सीएम खंडूड़ी, निशंक और बहुगुणा को हाईकोर्ट से नोटिस

यह भी पढ़ें : राज्य कर के अफसर की कार से उखाड़ी नीली बत्ती, चालक व गनर को धमकाया 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.