कॅरियर: बारहवीं में अच्छे नंबर नहीं होने के बावजूद कर सकेंगे जेईई एडवांस की तैयारी
इंटरमीडिएट में अच्छे नंबर न होने के बावजूद वे आईआईटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं।
हल्द्वानी, जेएनएन : तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 12वीं में अच्छे नंबर न होने के बावजूद वे आईआईटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें केवल जेईई-एडवांस में अच्छे नंबर लाने होंगे। यह परीक्षा 27 सितंबर को प्रस्तावित है।
सीबीएसई समेत कई अन्य बोर्ड की बारहवीं की कुछ परीक्षाएं इस बार कोरोना संक्रमण के चलते नहीं हो सकी थी जिस कारण छात्रों का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट या एवरेज मार्क्स के आधार पर बनाया गया। ऐसे में कई छात्रों को उम्मीद के अनुरूप नंबर नहीं मिल सके। इनमें से जो छात्र आगे तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते थे उनकी उम्मीदों को झटका लगा। नियमानुसार आईआईटी में दाखिले के लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों के 12वीं में 75 तो आरक्षित श्रेणी के छात्रों के 65 फीसद या टॉप 20 परसेंटाइल में शामिल होना जरूरी होता है। ऐसी स्थिति को भांपते हुए आईआईटी के जेईई चेयर पर्सन्स की संयुक्त कमेटी जेआईसी (जॉइंट इम्प्लीमेंटेशन कमेटी) की बैठक में 12वीं में न्यूनतम स्कोर की अनिवार्यता को एक साल के लिए खत्म करने पर चर्चा हुई थी।
हल्द्वानी हर साल 8 हजार युवा करते हैं तैयारी
हल्द्वानी में 90 से अधिक छोटे-बड़े कोचिंग सेंटर संचालित होते हैं। अधिकांश में जेईई एडवांस, मेन्स समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। कुमाऊं भर के अधिकांश युवा इनका लाभ उठाते हैं। संचालकों ने बताया कि हर साल करीब 8 हजार युवा केवल जेईई मेन्स, एडवांस की तैयारी करते हैं। साल 2019 में साढ़े सात हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।