लालकुआं स्टेशन में रेलवे लगाएगा क्विक वॉटरिंग सिस्टम, महज पांच मिनट में ट्रेन में भरेगा पानी
रेलवे विभाग अपने स्टेशनों में क्विक वाटरिंग सिस्टम लगा रहा है। कुमाऊं में लालकुआं स्टेशन को यह शौगात मिलने जा रही है।
हल्द्वानी, जेएनएन : यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने और कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए रेलवे के प्रयासों में एक कड़ी और जुड़ गई है। महकमा अपने रेलवे स्टेशनों में क्विक वाटरिंग सिस्टम लगा रहा है। जिससे मात्र पांच मिनट में ही पूरी ट्रेन में पानी भरेगा और काम भी आसान हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे व इज्जतनगर मंडल क्विक वाटर सिस्टम का प्रयोग लालकुआं व फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशन में करने जा रहा है।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह के मुताबिक क्विक वाटरिंग सिस्टम में 40 हॉर्स पॉवर के तीन बूस्टर पंप लगाए जाएंगे। हर बूस्टर पंप के पानी का फ्लो रेट 200 मीटर क्यूब प्रति घंटा होगा। ये पंप आटोमैटिक ऑपरेशन वाले होंगे और पानी की आवश्यकतानुसार दूसरा और तीसरा पंप स्वत: चालू हो जाएगा। बूस्टर पंप भी आटोमैटिक कंट्रोल सिस्टम से चलेगा। साथ ही रिमोट से इसका नियंत्रण किया जाएगा। पीआरओ ने बताया कि क्विक वाटरिंग सिस्टम से 24 कोचों की पूरी ट्रेन में पानी 20 मिनट के बजाय मात्र पांच मिनट में भर जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।