Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वाइन फ्लू : देहरादून की टीम करेगी कार्बेट टाइगर रिजर्व के वन कर्मियों की स्वास्थ्य जांच

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 05 Mar 2019 10:17 AM (IST)

    सीटीआर कालागढ़ में फॉरेस्टर की स्वाइन फ्लू से मौत के मामले में अब अन्य वन कर्मियों की स्वास्थ्य जांच के लिए जौलीग्रांट देहरादून से टीम आएगी।

    Hero Image
    स्वाइन फ्लू : देहरादून की टीम करेगी कार्बेट टाइगर रिजर्व के वन कर्मियों की स्वास्थ्य जांच

    रामनगर, जेएनएन : सीटीआर कालागढ़ में फॉरेस्टर की स्वाइन फ्लू से मौत के मामले में अब अन्य वन कर्मियों की स्वास्थ्य जांच के लिए जौलीग्रांट देहरादून से टीम आएगी। चिकित्सकों की टीम कालागढ़ आकर वन कर्मियों के रक्त का परीक्षण करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालागढ़ में कुछ दिन पूर्व तैनात फॉरेस्टर दयाशंकर चौरसिया की स्वाइन फ्लू से लखनऊ में मौत हो गई थी। कुछ दिन बाद दो और वन कर्मियों की तबीयत बिगड़ गई थी, जिन्हें धामपुर स्थित हॉस्पिटल परीक्षण के लिए भेजा गया था। इसके बाद कॉर्बेट प्रशासन ने पौड़ी के सीएमओ को पत्र भेजकर वन कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की मांग की थी।

    शनिवार को कालागढ़ में चिकित्सकों की टीम ने पहुंचकर वन कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की, जिसमें स्वाइन फ्लू की जांच के लिए सात वन कर्मियों को चिह्नित किया गया था। इसके अलावा धामपुर में परीक्षण के लिए भेजे गए दो वन कर्मियों की तबीयत में सुधार हो गया, लेकिन विभाग अब भी उनकी जांच को लेकर असमंजस में है। कालागढ़ के एसडीओ रमाकांत तिवारी ने बताया कि धामपुर में भेजे गए दो वनकर्मी ड्यूटी पर लौट आए हैं। चिह्नित किए गए सात वन कर्मियों के साथ ही दोनों वन कर्मियों के रक्त का परीक्षण कराया जाएगा। जौलीग्रांट देहरादून से चिकित्सकों की टीम कालागढ़ आएगी।

    यह भी पढ़ें : नैनीताल में शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल में लगी भीषण आग, लपटें देख दहशत में लोग

    यह भी पढ़ें : भोजन बना रही थी मां, सिलेंडर में भड़की आग, तीन में पढ़ने वाली बेटी की मौत