Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग के पूर्व एडी की डिग्री जांच के दायरे में, कोतवाली पहुंचा मामला

    By Edited By:
    Updated: Thu, 24 Jan 2019 07:25 PM (IST)

    डायट भीमताल के प्राचार्य व कुमाऊं के पूर्व अपर शिक्षा निदेशक की डिग्री की जांच के दायरे में आ गई है। मल्लीताल कोतवाली पुलिस को इस बाबत शिकायती पत्र मिला है।

    शिक्षा विभाग के पूर्व एडी की डिग्री जांच के दायरे में, कोतवाली पहुंचा मामला

    नैनीताल, जेएनएन : डायट भीमताल के प्राचार्य व कुमाऊं के पूर्व अपर शिक्षा निदेशक की डिग्री की जांच के दायरे में आ गई है। मल्लीताल कोतवाली पुलिस को इस बाबत शिकायती पत्र मिला है। पुलिस ने पत्र की प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद उसे शिक्षा विभाग को रेफर करने की तैयारी कर ली है।
    कुमाऊं विवि के सीनेट सदस्य हुकुम सिंह कुंवर के अनुसार, हल्द्वानी निवासी कुमाऊं विवि के स्नातक एवं अधिवक्ता भास्कर बृजवासी ने उन्हें एक शिकायती पत्र दिया था, जिसमें कहा गया था कि डॉ. मुकुल सती ने 1989-90 में नौकरी के साथ कुमाऊं विवि के अल्मोड़ा परिसर से संस्थागत छात्र के रूप से बीएड किया। उन्होंने कहा है कि संस्थागत बीएड के साथ ही नौकरी नहीं की जा सकती। इस पर हुकुम सिंह कुंवर ने शिकायती पत्र के साथ कवरिंग लेटर संलग्न कर उसे राज्यपाल के पास भेज दिया। अब राज्यपाल से मामला परीक्षण के लिए नैनीताल एसएसपी और वहां से फिर कोतवाली पहुंचा है।
    कोतवाल विपिन पंत ने प्रार्थना पत्र को एसआइ आशा बिष्ट को संदर्भित किया है। साथ ही कहा है कि प्रकरण शिक्षा विभाग से संबंधित है, इसलिए मामला शिक्षा विभाग को भेजा जा रहा है। इधर, इस मामले में डॉ. सती का पक्ष लेने के लिए उनके मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया गया, मगर फोन बंद होने से बात नहीं हो सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरा शिकायती पत्र से कोई सरोकार नहीं
    हुकुम सिंह कुंवर, सीनेट सदस्य कुमाऊं विवि ने बताया कि मुझे कुमाऊं विवि की डिग्री में फर्जीवाड़ा होने से संबंधित शिकायती पत्र मिला था। मेरा शिकायती पत्र से कोई सरोकार नहीं है। मैने कवरिंग लेटर लगाकर राज्यपाल को भेज दिया था।

    यह भी पढ़ें : पहाड़ की शांत वादियों में बढ़ा रिश्तों के कत्ल का सिलसिला, तीन साल में 31 हत्याएं
    यह भी पढ़ें : खाई से बरामद मां और बेटियों के शव की हुई शिनाख्‍त, इसलिए हुई हत्‍या