Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्मोड़ा निवासी प्रॉपर्टी डीलर पर काशीपुर में जानलेवा हमला, रिवाल्वर लूटा Nainital News

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 14 Mar 2020 09:00 AM (IST)

    काशीपुर में हथियारबंद बदमाशों ने अल्मोड़ा निवासी प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर उसका रिवाल्वर लूट ले गए। प्रापर्टी डीलर का परिवार दस साल से यहां रह रहा था।

    अल्मोड़ा निवासी प्रॉपर्टी डीलर पर काशीपुर में जानलेवा हमला, रिवाल्वर लूटा Nainital News

    काशीपुर, जेएनएन :  हथियारबंद बदमाशों ने अल्मोड़ा निवासी प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस बीच उसका रिवाल्वर भी लूट ले गए। घायल प्रॉपर्टी डीलर को उसके साथियों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस साल से काशीपुर में रह रहा परिवार

    मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रहने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी गोपाल ङ्क्षसह बिष्ट पुत्र आन ङ्क्षसह बिष्ट पिछले दस साल से मानपुर रोड पर परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे वह गिरीताल स्थित एक होटल के बाहर बगीचे में अपने साथी सरदूल ङ्क्षसह, बलजीत ङ्क्षसह एवं राजीव कुमार के साथ बैठा चाय पी रहा था। इसी दौरान करीब छह बदमाश लाठी-डंडे एवं तलवार लेकर वहां पहुंचे और गोपाल बिष्ट के साथ मारपीट करने लगे। इससे गोपाल ङ्क्षसह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि बदमाश उसका रिवाल्वर भी लूटकर अपने साथ ले गए। घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत की स्थिति बनी हुई है।

    112 पर दी सूचना

    इस संबंध में कोतवाल चंद्रमोहन ङ्क्षसह ने बताया कि किसी ने 112 पर सूचना दी थी कि गिरिताल के एक होटल में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। बहरहाल, अभी तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें:रुद्रपुर में छत के रास्‍ते घर में घुसे चोरों ने हजारों की नकदी व लाखों के जेवर पार किए

    यह भी पढ़ें:रुद्रपुर में शराब कारोबार के नाम पर व्यापारी से करोड़ों की धोखाधड़ी