Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनी झील में अधेड़ और टनकपुर में मिला किशोरी का शव Nainital News

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 04 Apr 2020 09:40 AM (IST)

    कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच नैनीताल की झील में अधेड़ का शव मिला है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

    नैनी झील में अधेड़ और टनकपुर में मिला किशोरी का शव Nainital News

    नैनीताल, जेएनएन : शहर के नैनी झील में अधेड़ का शव मिला है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति एक सप्ताह पहले से लापता था। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। हरिनगर निवासी 47 वर्षीय हरीश चंद्र पुत्र खेम चंद्र 25 मार्च को अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। थक हार के परिजनों ने तल्लीताल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    112 मिली पुलिस को सूचना 

    शुक्रवार सुबह पुलिस को 112 नंबर के माध्यम से किसी ने सूचना दी कि पाषाण देवी मंदिर के समीप झील में शव दिखाई दे रहा है। सूचना पर एसओ विजय मेहता, एसआइ दीपक बिष्ट व दलीप कुमार समेत पुलिसकर्मी पहुंचे और नाविक की मदद से शव झील से बाहर निकाला। परिजनों को बुलाया तो उन्होंने शिनाख्त की। हरीश ने मास्क भी पहना था। पुलिस के अनुसार हरीश एक निजी कंपनी का एजेंट था। साथ ही मोहल्ले की दुकानों में सामान की सप्लाई देता था। वह अपने पीछे पत्नी कमला समेत दो बेटों को छोड़ गया। माना जा रहा है कि घरेलू कलह की वजह से उसने आत्महत्या की। जिस दिन गायब हुआ था, वह घर से झगड़ा करके चला गया था। एसओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

    छह दिन पहले नहर में डूबी थी बालिका

    टनकपुर में एनएचपीसी पावर चैनल में डूबी बालिका का शव शुक्रवार को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। छह दिन पूर्व बकरी चराने गई सैलानीगोठ निवासी रमेश की 12 वर्षीय पुत्री गरिमा नहर में पानी पीने के लिए चली गई, लेकिन एकाएक वह फिसलकर नहर में डूब गई। जल पुलिस के तैराकों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। बनबसा बैराज चौकी प्रभारी गोविंद बिष्ट ने बताया कि गुरुवार की देर सायं एनएचपीसी पावर चैनल की जाली में शव के फंसे होने की सूचना मिली। परिजनों ने शव की शिनाख्त की। 

    यह भी पढ़ें : Corona virus Uttarakhand Lockdown Day 10 : ओवररेटिंग और कम राशन देने पर राशन की दो दुकानें ससपेंड

    यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस संक्रमित जमात के तीनों मरीजाेंं को एसटीएच में भर्ती कराया गया