नैनी झील में अधेड़ और टनकपुर में मिला किशोरी का शव Nainital News
कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच नैनीताल की झील में अधेड़ का शव मिला है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
नैनीताल, जेएनएन : शहर के नैनी झील में अधेड़ का शव मिला है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति एक सप्ताह पहले से लापता था। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। हरिनगर निवासी 47 वर्षीय हरीश चंद्र पुत्र खेम चंद्र 25 मार्च को अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। थक हार के परिजनों ने तल्लीताल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
112 मिली पुलिस को सूचना
शुक्रवार सुबह पुलिस को 112 नंबर के माध्यम से किसी ने सूचना दी कि पाषाण देवी मंदिर के समीप झील में शव दिखाई दे रहा है। सूचना पर एसओ विजय मेहता, एसआइ दीपक बिष्ट व दलीप कुमार समेत पुलिसकर्मी पहुंचे और नाविक की मदद से शव झील से बाहर निकाला। परिजनों को बुलाया तो उन्होंने शिनाख्त की। हरीश ने मास्क भी पहना था। पुलिस के अनुसार हरीश एक निजी कंपनी का एजेंट था। साथ ही मोहल्ले की दुकानों में सामान की सप्लाई देता था। वह अपने पीछे पत्नी कमला समेत दो बेटों को छोड़ गया। माना जा रहा है कि घरेलू कलह की वजह से उसने आत्महत्या की। जिस दिन गायब हुआ था, वह घर से झगड़ा करके चला गया था। एसओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
छह दिन पहले नहर में डूबी थी बालिका
टनकपुर में एनएचपीसी पावर चैनल में डूबी बालिका का शव शुक्रवार को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। छह दिन पूर्व बकरी चराने गई सैलानीगोठ निवासी रमेश की 12 वर्षीय पुत्री गरिमा नहर में पानी पीने के लिए चली गई, लेकिन एकाएक वह फिसलकर नहर में डूब गई। जल पुलिस के तैराकों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। बनबसा बैराज चौकी प्रभारी गोविंद बिष्ट ने बताया कि गुरुवार की देर सायं एनएचपीसी पावर चैनल की जाली में शव के फंसे होने की सूचना मिली। परिजनों ने शव की शिनाख्त की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।