Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 लाख रुपये की लॉटरी निकलने के झांसा देकर पेपर मिल कर्मी से 1.68 लाख रुपये ठगे

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Apr 2019 10:22 AM (IST)

    साइबर ठग लोगों को ठगने के नए नए तरीके अपना रहे है। इस बार ठगों ने बंद लिफाफे में स्क्रैच कार्ड भेजकर 11 लाख रुपये की लॉटरी निकलने के झांसा देकर पेपर मिल कर्मी से 1.68 लाख ठग लिए।

    11 लाख रुपये की लॉटरी निकलने के झांसा देकर पेपर मिल कर्मी से 1.68 लाख रुपये ठगे

    लालकुआं, जेएनएन : साइबर ठग लोगों को ठगने के नए नए तरीके अपना रहे है। इस बार ठगों ने बंद लिफाफे में स्क्रैच कार्ड भेजकर 11 लाख रुपये की लॉटरी निकलने के झांसा देकर पेपर मिल कर्मी से 1.68 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला साइबर सेल को स्थानांतरित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     25 एकड़ निवासी सेंचुरी पेपर मिल कर्मी सुदर्शन चौधरी पुत्र विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि पिछले माह उसके घर डाक द्वारा लिफाफा आया। जिसे खोल कर देखा तो शॉप क्लोज डॉट कॉम नाम से एक स्क्रैच कार्ड निकला। जिसे स्क्रैच करने पर उसमें यू विन 11 लाख लिखा हुआ था। स्क्रैच कार्ड में मौजूद हेल्प लाइन नंबर में कॉल करने पर बताया गया कि 11 लाख रुपये का इनाम की राशि उसे तब ही मिलेगी जब वह एक लाख 68 हजार रुपये टैक्स का जमा कर देगा। इसके बाद सुदर्शन ने गूगल पे के माध्यम से रकम शॉप क्लोज डॉट कॉम में जमा करा दिया। इसके बाद उसने फोन द्वारा कंपनी को पैसा जमा करने की बात बताई। कई दिन बाद भी पैसा नहीं मिला तो मिल कर्मी द्वारा पुन: फोन द्वारा जानकारी ली। जिसमें कंपनी द्वारा उसको ईनामी रकम 11 लाख रुपये का 10 प्रतिशत यानी 1.10 लाख रुपये पुन: जमा करने को कहा गया। जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। सुदर्शन की तहरीर पर कोतवाल योगेश कुमार उपाध्याय ने अपराध को साइबर सेल हल्द्वानी को स्थानांतरित कर दिया। 

    यह भी पढ़ें : विदेशी युवती के चक्‍कर में मंदिर से भगाए गए बाबा ने मंदिर में रहले वाली माई पर किया हमला

    यह भी पढ़ें : मैकेनिकल के समकक्ष नहीं है प्रोडक्शन इंजीनियरिंग की डिग्री, करके दर-दर भटक रहे युवा