Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी युवती के चक्‍कर में मंदिर से भगाए गए बाबा ने मंदिर में रहले वाली माई पर किया हमला

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 19 Apr 2019 03:47 PM (IST)

    कोसी घाटी के धनियाकोट गांव (बेतालघाट) स्थित मंदिर पर रहने वाली माई पर पुजारी ने हमला बोल दिया। घायल माई को सीएचसी गरमपानी लाया गया।

    विदेशी युवती के चक्‍कर में मंदिर से भगाए गए बाबा ने मंदिर में रहले वाली माई पर किया हमला

    रानीखेत/गरमपानी, जेएनएन : कोसी घाटी के धनियाकोट गांव (बेतालघाट) स्थित मंदिर पर रहने वाली माई पर पुजारी ने हमला बोल दिया। घायल माई को सीएचसी गरमपानी लाया गया। इधर ग्रामीणों ने आरोपित बाबा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्राथमिक उपचार के बाद गुस्साए लोग माई को लेकर बेतालघाट थाना रवाना हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनियाकोट गांव में देवी माता का मंदिर है। वहां पिछले एक वर्ष से श्वेता गिरि निवासी बहेला ( कोलकाता) पूजा-अर्चना करती है। आरोप है कि मंदिर में पहले से ही रहने वाले बाबा विवेक गिरि बीते दिनों कुंभ मेले से एक विदेशी लड़की को यहां ले आया। ग्रामीणों व माई ने बाबा को विदेशी लड़की के साथ अश्लील हरकत करते हुए देख लिया तो विरोध जताया। साथ ही बाबा को मंदिर से चले जाने की हिदायत भी दे दी। तब बाबा चुपचाप चला गया। ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार देर शाम बाबा फिर मंदिर आ पहुंचा और माई पर हमला बोल बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। हो हल्ला होने पर ग्रामीण बीच-बचाव को पहुंचे। माई को उठाने लगे तभी मौका देख बाबा भाग निकला। घायल पुजारन को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार पुजारन श्वेता गिरि के सिर, पैर व कमर में गंभीर चोट है।

    माता मंदिर में माई के साथ मारपीट से ग्रामीण भड़क उठे। उन्होंने आरोपित बाबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। बाद में लोग पुजारन को लेकर बेतालघाट थाना भी गए। इस मौके पर ग्राम प्रधान तल्लाकोट रामलाल, बादरकोट पार्वती देवी, कृपाल सिंह मेहरा, संतोष कुमार, गोपाल सिंह, मोहन सिंह,विनोद जोशी आदि मौजूद रहे।ग्रामीणों के अनुसार जिस विदेशी लड़की को लेकर  बाबा मंदिर पहुंचा उसका वीजा 27 अप्रैल को समाप्त होने वाला है। अंदेशा जताया है कि बाबा उसे लेकर नेपाल भाग गया है।

    गाेंडा का रहने वाला है बाबा

    श्वेता गिरि माई ने बताया कि बाबा विवेक गिरि गोंडा के रहने वाले हैं। कुंभ से लौटने के बाद वह एक विदेशी लड़की एमिली को लेकर मंदिर पहुंच गए। मंदिर में अश्लील हरकत कर रहे थे। विरोध किया तो गुस्से में आकर बाबा ने हमला कर दिया।

    यह भी पढ़ें : शराब कारोबारी को गोली मारने की कोशिश करने वाले बदमाशों की बाइक का नंबर मिला

    य‍ह भी पढ़ें : रिश्वत लेते बिजली विभाग का जेई गिरफ्तार, नौ हजार फीस वाले कनेक्‍शन के लिए मांगे थे 39 हजार