उद्यान अफसर की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर दूसरे अफसर को ठगा nainital news
साइबर ठगों ने उद्यान विभाग के अधिकारी की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर विभाग के ही दूसरे अफसर से 40 हजार रुपये ठग लिए।
रुद्रपुर/हल्द्वानी, जेएनएन : साइबर ठगों ने उद्यान विभाग के अधिकारी की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर विभाग के ही दूसरे अफसर से 40 हजार रुपये ठग लिए, जिसके बाद अधिकारी शिकायत के लिए हल्द्वानी कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने मुखानी थाने का मामला बताकर वहां तहरीर देने को कह दिया। बता दें कि इन दिनों फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर ठगने का नया तरीका इजाद किया गया है।
मैसेंजर पर मैसेज कर सहकर्मियों से मांगे रुपए
पुलिस के मुताबिक, आरटीओ रोड निवासी हरीश चंद्र तिवारी ऊधमसिंहनगर में जिला उद्यान अधिकारी के पद पर तैनात हैं। किसी जालसाज ने उनके नाम से फेसबुक पर फर्जी आइडी बना ली। इसके बाद उसने जिला उद्यान अधिकारी के परिचितों और मित्रों से फेसबुक मैसेंजर से धनराशि की मांग करते हुए मैसेज भेजने शुरू कर दिए। ठगों ने हरीश तिवारी के मित्र व सहायक उद्यान अधिकारी रविंद्र यादव को भी मैसेज भेजे। झांसे में आकर सहायक उद्यान अधिकारी ने ठगों के खाते में 40 हजार रुपये ट्रांसफर भी कर दिए। मामले का पता चलने पर जिला उद्यान अधिकारी ने रविवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। एसएसआइ कोतवाली कश्मीर सिंह ने बताया कि अफसर मुखानी थानाक्षेत्र निवासी हैं। इसलिए वहां शिकायत करने को कहा गया है।
ठगी का यह नया तरीका
फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर पैसे ठगने के इस नए तरीके से लोग परेशान हैं। हल्द्वानी में दस से अधिक लोग इसका शिकार हो चुके हैं। दोस्तों व करीबियों को तत्काल पैसे की जरूरत होने के मैसेज भेजे जाते हैं। मुसीबत फंसने और अस्पताल में पैसों की कमी पडऩे का बहाना बनाया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।