Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haldwani: गोमूत्र टैंक की सफाई करने गए दंपती की दम घुटने से दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

    Updated: Sun, 11 Aug 2024 12:00 PM (IST)

    Haldwani News मुखानी थाना क्षेत्र में गोमूत्र टैंक की सफाई करने गए दंपती की दम घुटने से मौत हो गई है। बदायू जिले के रजऊ कस्बा निवासी 40 वर्षीय मटरू लाल काम करता है और परिवार के साथ यहीं पर रहता है। गोमूत्र टैंक को साफ करने के लिए मटरू उतरा। दम घुटने से वह टैंक के अंदर बेहोश हो गया।

    Hero Image
    Haldwani News: एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Haldwani News: मुखानी थाना क्षेत्र में गोमूत्र टैंक की सफाई करने गए दंपती की दम घुटने से मौत हो गई है। दपंती मूलरूप से बदायू जिले के रजऊ कस्बा के रहने वाले थे। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुखानी के आदर्श नगर निवासी जगदीश जोशी की बिठूरिया नंबर फेस एक में गोशाला है। जहां पर बदायू जिले के रजऊ कस्बा निवासी 40 वर्षीय मटरू लाल काम करता है और परिवार के साथ यहीं पर रहता है। जगदीश के अनुसार रविवार की सुबह उन्होंने टैंकर मांगकर गोमूत्र का टैंक साफ करवाया।

    यह भी पढ़ें- बंद होगा Dehradun और पांवटा साहिब को जोड़ने वाला यमुना पुल, वाहनों के चलने पर होता है कंपन

    दम घुटने से दोनों हो गए बेहोश

    टैंक में थोड़ा गोमूत्र बच गया था। जिसे साफ करने के लिए मटरू उतर गया। दम घुटने से वह टैंक के अंदर बेहोश हो गया। 35 वर्षीय पत्नी रानी उन्हें बचाने के लिए टैंक में गई। दम घुटने से वह भी बेहोश हो गई।

    दोनों को बमुश्किल टैंक से बाहर निकाला गया। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि निजी अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- Swatantrata Ke Sarthi: उत्‍तराखंड का पहला वेस्ट टू एनर्जी प्लांट बना नजीर, कूड़े से रोज बन रही 2.5 मेगावाट बिजली