Uttarakhand Lockdown : कर्फ्यू जोन बनभूलपुरा में डीएम से कुछ दूरी पर गश खाकर गिरी कोरोना योद्धा
कर्फ्यू जोन बनभूलपुरा में डीएम सविन बंसल ने शुक्रवार को प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान एक एएनएम अचानक गश खाकर गिर पड़ी।
हल्द्वानी, जेएनएन : कर्फ्यू जोन बनभूलपुरा में डीएम सविन बंसल ने शुक्रवार को प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। राशन व अन्य राहत कार्यों को लेकर वह अधिकारियों की कार्यशैली से संतुष्ट दिखे। डीएम ने खुद राशन सामग्री को चेक भी किया। हालांकि इस दौरान एक एएनएम अचानक गश खाकर गिर पड़ी। जिससे वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों में भी हड़कंप मच गया। उसे तुंरत ललित महिला स्कूल ले जाया गया। डीएम को जैसे ही यह बात पता चली वह भी हाल-चाल पूछने व हौंसला अफजाई करने पहुंच गए।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में सोमवार दोपहर से कफ्र्यू लगाया गया है। इस दौरान लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। प्रशासन द्वारा राशन वितरण व अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। इनके निरीक्षण के लिए डीएम सविन बंसल व एसएसपी सुनील कुमार मीणा शुक्रवार को बनभूलपुरा पहुंचे थे। डीएम ने बताया कि जनता की मांग पर बनभूलपुरा क्षेत्र मे रोस्टर के अनुसार वार्डवार सस्ते गल्ले की दुकानें खोली जाएंगी, लेकिन लोगों को शारीरिक दूरी नियम का पूरी तरह से पालन करना होगा। कहा कि कफ्र्यू के दौरान स्थानीय लोगों को जरूरत की चीजों को लेकर परेशान न होना पड़े। हम पूरे प्रयास में लगे हैं कि आपके दरवाजे तक चीजें पहुंच जाए। बस लोग कफ्र्यू के नियमों का पालन करें। डीएम के मुताबिक पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री के जवान भी जुटे हैं। जरूरत पडऩे पर पैरामिलिट्री और बुलाई जा सकती है। इस दौरान पर्यवेक्षक जीवन सिह नगन्याल, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सीएमओ डॉ. भारती राणा, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, जोनल मजिस्टेट अशोक जोशी, एसडीएम विवेक राय, एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत, डीएसओ मनोज बर्मन आदि मौजूद थे।
अपना ख्याल भी रखें
बनभूलपुरा में लगातार स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमें लोगों की जांच में जुटी है। इसके अलावा पर्यावरण मित्रों द्वारा सेनिटाइजेशन व सफाइ का काम किया जा रहा है। डीएम ने इन सभी का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि काम के दौरान सावधानी बरत अपना ख्याल भी रखें।
जरूरत पर बाहर से दवा लाकर दो
निरीक्षण के दौरान डीएम ने सीएमओ डॉ. भारती राणा से कहा कि जरूरत पडऩे पर बाहर से भी दवा खरीदकर लोगों को उपलब्ध करवाई जाए। मेडिकल मोबाइल वाहन का रोस्टर तय करने के साथ आशा व एएनएम द्वारा भी दवा वितरण किया जा रहा है। इसके अलाव बनभूलपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 24 घंटे संचालित होने वाली पैथलैब खोलने के निर्देश सीएमओ को दिए गए। वहीं, आपूर्ति विभाग द्वारा बांटी जाने वाली राशन किट को लेकर भी लोगों से संयम बरतने व लाइन में दूरी बनाकर खड़े होने को कहा।
पानी और सिनेटाइजर का संकट
सुबह स्वास्थ्यकर्मी ललित महिला स्कूल के बाहर डीएम का इंतजार कर रहे थे। इस बीच एएनएम अर्चना की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। हालांकि कुछ देर बाद वह सामान्य हो गई। वहीं, अन्यकर्मियों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा। यहां का पानी पीने में संक्रमण का डर लगता है। सेनिटाइजर उपलब्ध नहीं होने से भी दिक्कत आ रही है।
सर आप जिले के राजा...
बनभूलपुरा पहुंच डीएम ने सबसे पहले उन स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत कर हौंसला बढ़ाया जो कोरोना से जंग में फ्रंट पर खड़े हैं। इस बीच आशा कार्यकत्री लीला बिष्ट ने डीएम से कहा कि सर आप जिले के राजा हो। जवाहर नगर में कुछ मजूदर भोजन को तरस रहे हैं, प्रशासन को उन्हें राहत मिलनी चाहिए। जिस पर डीएम ने तुरंत एसडीएम को बुलाकर समस्या नोट कराने के साथ राहत पहुंचाने के लिए कहा। वहीं, आशा कार्यकत्री संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष ङ्क्षरकी जोशी ने बताया कि बनभूलपुरा में ड्यूटी करने वालों के सेनिटाइजर व पीने का पानी मुहैया करवाया जाए।
नन्हें आमार व हैदर ने थमाया गुलाब
निरीक्षण को पहुंची टीम ने ताज चौराहा, लाइन नंबर 17 व लाइन नंबर आठ का निरीक्षण किया। लाइन आठ में जहां लोगों ने छतों से फूल बरसाए। वहीं, लाइन नंबर 17 में पांच साल के आमार अली व ढाइ साल के हैदर अली ने डीएम को रोककर गुलाब का फूल भेंट किया। इस दौरान लोग छतों से तालियां बजाकर हौंसला बढ़ा रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।