coronavirus का साया आइआइएम काशीपुर के दीक्षा समारोह पर भी पड़ा, आयोजन टला
कोरोना का साया आइआइएम काशीपुर के दीक्षा समारोह पर भी पड़ा है। 21 मार्च को आयोजित 8वें दीक्षा समारोह को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है ।
काशीपुर, जेएनएन : कोरोना का साया आइआइएम काशीपुर के दीक्षा समारोह पर भी पड़ा है। 21 मार्च को आयोजित 8वें दीक्षा समारोह को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है । ऐसे में अब 300 छात्र-छात्राओं को डिग्री के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। संस्थान के प्रवक्ता संपर्क समरजीत ने बताया कि कोरोना को देखते हुए सतर्कता बरतते हुए दीक्षा समारोह नियत तिथि पर नहीं हो सकेगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को शिरकत करना था। कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी संस्थान के स्टूडेंट्स को दे गई है।
छात्रों के लिए ड्रेस भी तैयार हो चुका था
आइआइएम के दीक्षा समारोह में इस बार खादी को ड्रेस कोड बनाया गया है। गांधी आश्रम के जरिये 316 गांधी का कुर्ता व पयजामा, 332 खादी के सदरी तैयार किए गए हैं। गांधी आश्रम की तरफ से यह आर्डर तय समय से तैयार किया गया था। इस ड्रेस कोड का उद्देश्य खादी के कपड़ों को बढ़ावा देना है। आठवें दीक्षांत समारोह को लेकर छात्र- छात्राएं काफी उत्साहित है।
दीक्षा समारोह पर फिलहाल अभी को नई तिथि घोषित नहीं
दीक्षा समारोह को लेकर अपनी कोई नई तिथि घोषित करने के सवाल पर संपर्क समरजीत ने बताया कि अभी इसके लिए थोड़ा समय लगेगा। जब तक कोरोना को लेकर स्थिति समान्य नहीं हो जाता तब तक कोई नई तिथि घोषित नहीं की जा सकती। मामले में अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।