नशे के खिलाफ हल्द्वानी में कांग्रेस चलाएगी अभियान, पार्टी वालंटियर भी बनाए जाएंगे
महानगर में गहरी जड़े जमा चुके स्मैक कारोबार के खिलाफ अब अभियान चलाएगी। आम जनता व्यापारी आईएमए और छात्रों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।
हल्द्वानी, जेएनएन : हल्द्वानी महानगर में गहरी जड़े जमा चुके स्मैक कारोबार के खिलाफ कांग्रेस अब अभियान चलाएगी। आम जनता, व्यापारी, आईएमए और छात्रों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हल्द्वानी के साथ वार्ड में बैठक-सभा करने के साथ पार्टी वालंटियर भी बनाएगी।
सौरभ होटल में प्रेसवार्ता के दौरान एआईसीसी सदस्य सुमित हृदेश ने कहा कि पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद स्मैक का धंधा खत्म नहीं हो रहा। क्योंकि बड़े माफिया हमेशा पकड़ से दूर रहते है। कांग्रेस के मुताबिक अभी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी है। इसलिए अप्रैल मध्य से कांग्रेस इस अभियान को चलाएगी। सुमित ने बताया कि तस्करों के अलावा उन लोगों का भी पता लगाया जाएगा जो इस धंधे को संरक्षण देते है। उसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेसी सड़कों पर भी उतरेंगे। साथ ही इस नशे की चपेट में आये युवकों को नशा मुक्ति केंद्र भिजवाने में भी मदद की जाएगी। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, गोविंद बिष्ट, पार्षद गुफरान आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।