कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पाल बोले, राहुल की यूबीआई स्कीम से घबरा गई है बीजेपी
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल ने कहा कि व्यापारियों, युवाओं व किसानों में भाजपा सरकारों के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश है।
नैनीताल, जेएनएन : कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल ने कहा कि व्यापारियों, युवाओं व किसानों में भाजपा सरकारों के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की न्यूनतम इनकम गारंटी स्कीम (यूबीआई) से घबराकर केंद्र की भाजपा सरकार लोकलुभावन बजट पेश करने को मजबूर हुई है, लेकिन इसका लाभ भाजपा को आम चुनाव में नहीं मिलेगा।
रविवार को शहर के मल्लीताल स्थित होटल में हुई प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद पाल ने कहा कि सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी के जिले के ब्लॉक-नगर अध्यक्षों को दून बुलाया है। जिसमें कुमाऊं में अगले चरण की नैनीताल से प्रस्तावित परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम को फाइनल टच दिया जाएगा। आगामी चुनाव में सूबे की पांचों संसदीय चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के जुमलों से जनता आजिज आ चुकी है। कांग्रेस ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी कर साफ कर दिया कि पार्टी जो कहती है वो करती है, जबकि भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार के वादे झूठे निकले।
पाल ने कहा कि तराई में परिवर्तन यात्रा की सफलता ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश का नेतृत्व मजबूती से उभरा है। खुद की नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से टिकट की दावेदारी स्वीकारते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान जिसे भी टिकट देगा प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता उसे एकजुट होकर लड़ाएगी। इस अवसर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, वरिष्ठ नेता गोपाल बिष्टï, अनुपम कबड़वाल, प्रधान मनमोहन कनवाल, सूरज पाण्डे, हिमांशु पाण्डे, पूर्व दर्जा मंत्री रईस भाई आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।