Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर जलभराव देख कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बल्यूटिया ने कार्यकर्ताओं संग पानी में बैठ जताया विरोध

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2022 11:10 PM (IST)

    कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कार्यकर्ताओं संग सड़क में पानी के बीच ही धरना शुरू कर दिया। नाराज कांग्रेसियों ने कहा कि स्कूली बच्चों का सड़क पार करना तक मुश्किल हो चुका है। लेकिन जिम्मेदार समाधान नहीं निकाल रहे हैं।

    Hero Image
    सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचे लोगों से वार्ता कर शांत कराया।

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: दोपहर में हुई बरसात ने टेड़ी पुलिया के पास नैनीताल रोड को जलमग्न कर दिया। नाला चोक होने की वजह से हर बार यह समस्या खड़ी हो रही है।

    पूर्व में प्रशासन से कई बार मांग करने के बावजूद समस्या का समाधान न होने पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कार्यकर्ताओं संग सड़क में पानी के बीच ही धरना शुरू कर दिया।

    नाराज कांग्रेसियों ने कहा कि स्कूली बच्चों का सड़क पार करना तक मुश्किल हो चुका है। लेकिन जिम्मेदार समाधान नहीं निकाल रहे हैं। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचे लोगों से वार्ता कर शांत कराया।

    यहां है जलभराव की समस्या

    धरने पर बैठे प्रदेश प्रवक्ता बल्यूटिया ने कहा कि अंबिका विहार, चौधरी भवन, शांतिनगर, पालीशीट, नवाबी रोड, दमुवाढूंगा, तल्ला प्लाट, शिवपुरी, चौफुला, जागनाथ कालोनी, बेड़ीखत्ता, देवखड़ी, जोशी विहार, भवानी गंज से लेकर कालाढूंगी रोड तक का हल्की बरसात में बुरा हाल हो जाता है। पानी के बहाव में सांप-कीड़े भी घरों में घुस जा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम्मेदारों ने नहीं किया कुछ काम 

    निकासी को बना पुराना नाला टेड़ी पुलिया के पास बंद होने की वजह से यह समस्या आती है। समस्या के समाधान को पूर्व प्रशासन की बनाई समिति भी अभी तक कुछ नहीं कर सकी। वहीं, सूचना पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर धरने को समाप्त कर दिया।

    इस दौरान सतीश बल्यूटिया, रजत भट्ट, वसीम अली, सैय्यद रेहान, महेशानंद, देवेंद्र कुमार, जगदीश भारती, रानू खान, संजय बल्यूटिया, कुनाल गोस्वामी, मुकेश कुलौरा, राहुल बल्यूटिया, मोहन सनवाल, वीरेंद्र जग्गी, पीयूष, गोपाल आदि मौजूद थे।