Move to Jagran APP

पार्टी के अंदरूनी कलह पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा, सोशल मीडिया नहीं, पार्टी फोरम पर रखें बात

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने पार्टी के बड़े नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर चल रही जुबानी जंग को संगठन के खिलाफ बताया है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Mon, 06 Jan 2020 08:27 AM (IST)Updated: Mon, 06 Jan 2020 08:27 AM (IST)
पार्टी के अंदरूनी कलह पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा, सोशल मीडिया नहीं, पार्टी फोरम पर रखें बात
पार्टी के अंदरूनी कलह पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा, सोशल मीडिया नहीं, पार्टी फोरम पर रखें बात

हल्द्वानी, जेएनएन : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने पार्टी के बड़े नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर चल रही जुबानी जंग को संगठन के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी मुद्दे पर बात करनी है तो पार्टी फोरम का इस्तेमाल करें न कि सोशल मीडिया का। प्रदेश में संगठन को और मजबूत करने के लिए ऐसी बयानबाजी बंद होनी चाहिए। प्रदेश प्रभारी के मुताबिक, जल्द इस मामले में विधायकों संग बैठक की जाएगी। जिसकी जाे भी शिकायत हाेगी उसे निस्‍तारित किया जाएगा।

loksabha election banner

कई बार सामने आ चुकी है पार्टी की अंदरूनी कलह

कांग्रेस खासकर कुमाऊं में पिछले कुछ दिनों से कलह की बात खुलकर सामने आ चुकी है। पूर्व सीएम हरीश रावत की अनदेखी करने की बात कहकर धारचूला विधायक हरीश धामी ने अगला चुनाव बगैर कांग्रेस के सिंबल पर लडऩे की चेतावनी तक दे दी थी, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा ने भी बयान दिया था। मामला बढ़ा तो जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल व रानीखेत विधायक करन सिंह महरा ने भी धामी के समर्थन में फेसबुक पोस्ट कर डाली। मेहरा ने लिखा कि कोई विधायक या कार्यकर्ता अपनी पीड़ा व्यक्त करता है तो वरिष्ठों का कर्तव्य है कि बातचीत कर उसकी समस्या समझी जाए। वहीं, पूरे मामले में अब प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह से पूछने पर रविवार को उन्होंने कहा कि जल्द विधायकों संग बैठक कर उनकी बात सुनी जाएगी। सोशल मीडिया पर बयानबाजी से सभी को बचना चाहिए।

क्या कोई ऐसी एजेंसी है...

उपनेता प्रतिपक्ष करन महरा ने फेसबुक पोस्ट में तीखे शब्दों का इस्तेमाल कर यह तक कह डाला कि क्या कोई ऐसी एजेंसी है जो शीर्ष नेताओं के ऐसे बयानों व हरकतों पर नजर रखें। धामी को कांग्रेस की धरोहर बताते हुए उन्होंने लिखा कि नेता प्रतिपक्ष हम सभी विधायकों की नेता हैं। सदन में वह हमारा नेतृत्व करती हैं। उनके अंदर अपार क्षमता है।

यह भी पढ़ें : मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा, सीएए के बहाने शैक्षणिक संस्‍थानों को बर्बाद कर रही कांग्रेस

यह भी पढ़ें : शहरों के विकास को एडीबी से 1500 करोड़ रुपये लोन लेगी सरकार : मदन कौशिक 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.