Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रपुर में शादी समाराेह में कांग्रेस नेता से मारपीट पर विधायक और पूर्व सीएम आमने-सामने

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 23 Apr 2019 09:23 AM (IST)

    रुद्रपुर में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में कांग्रेस नेता से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा इस मामले में ट्वीट किए जाने के बाद मामला गर्मा गया है।

    रुद्रपुर में शादी समाराेह में कांग्रेस नेता से मारपीट पर विधायक और पूर्व सीएम आमने-सामने

    किच्छा (ऊधमसिंह नगर), जेएनएन : दो दिन पूर्व रुद्रपुर में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में कांग्रेस नेता से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा इस मामले में  ट्वीट किए जाने के बाद मामला गर्मा गया है। नाम लिए बिना उन्होंने ट्वीट कर विधायक के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 अप्रैल को रूद्रपुर-गदरपुर मार्ग पर स्थित होटल से कांग्रेस नेता बंटी पपनेजा देर रात्रि वैवाहिक समारोह से अपनी कार से रुद्रपुर आ रहे थे। इसी दौरान एक कार उनको ओवरटेक करते हुए आगे निकली और उनकी कार रोक ली। आरोप है कि कार से चार-पांच युवक निकले और बंटी को धमकाते हुए पीटना शुरू कर दिया। मामला रविवार को चर्चा में आया। जानकारी पूर्व सीएम व नैनीताल लोकसभा से सांसद प्रत्याशी हरीश रावत तक पहुंच गई। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद सोमवार दोपहर करीब  तीन बजे एक ट्वीट किया। इशारा स्थानीय भाजपा विधायक राजेश शुक्ला की तरफ करते हुए उन्होंने इसे भाजपाइयों की गुंडागर्दी करार दिया है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी दोनों नेताओं के बीच तल्खी व बयानबाजी साफ दिखाई दी थी। 

    संगठन जो भी निर्णय लेगा उसके अनुसार कार्रवाई होगी 

    बंटी पपनेजा कांग्रेस नेता, किच्छा ने कहा कि वैवाहिक समारोह से लौटते समय जो भी हुआ उसके बारे में कांग्रेस हाईकमान को अवगत करा दिया गया है। कांग्रेस की मजबूती के लिए आगे भी काम करते रहेंगे। संगठन जो भी निर्णय लेगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

    छवि धूमिल करने की हो रही कोशिश 

    राजेश शुक्ला विधायक किच्छा  ने कहा कि बंटी पपनेजा के साथ मारपीट की घटना की कोई जानकारी नहीं है। मतदान के दिन किसी के साथ कोई विवाद नहीं हुआ। पूर्व सीएम हरीश रावत लोकसभा चुनाव में हार को सामने देख उसे पचा नहीं पा रहे हैं, इसलिए उनकी छवि धूमिल करने की साजिश रच रहे हैं। जबकि एक सभा के दौरान उन्होंने अपनी टिप्पणी पर स्वयं खेद व्यक्त किया। न जाने वह किस तरह की राजनीति करना चाहते हैं, भगवान उनको सद्बुद्धि दे। 

    पूर्व सीएम हरीश रावत का ट्वीट 

    अभी चुनाव के परिणाम भी सामने नहीं आए हैं, नैनीताल संसदीय क्षेत्र में भाजपा के लोगों की गुंडागर्दी के मामले सामने आ रहे हैं। किच्छा में चुनाव के दिन कांग्रेस के कार्यकर्ता बंटी पपनेजा ने विधायक जी के बूथ में  घुसने पर कुछ सवाल पूछ लिया था, और उसका दंड उनकी पिटाई से विधायक व अन्य सहयोगी ने दिया है। सत्ता का अंहकार यदि गुंडागर्दी में परिणित हो जाए तो इसके खिलाफ संघर्ष होना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें : किसानों की अत्‍महत्‍या और फसलों के भुगतान मामले हाई कोर्ट सख्‍त, मांगा विस्‍तृत ब्‍यौरा

    यह भी पढ़ें : रिटायर्ड अध्यापक के देयकों का भुगतान नहीं करने पर सरकार पर लगाया दस हजार का जुर्माना