Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेंगू की जांच के लिए 24 घंटे खुलेगी लैब, बेस व एसटीएच में बनेगा वार्ड Naimital News

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 09 Jun 2020 09:02 PM (IST)

    पिछले वर्ष डेंगू नियंत्रण करने में फेल रहे जिला प्रशासन ने इस वर्ष पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है।

    डेंगू की जांच के लिए 24 घंटे खुलेगी लैब, बेस व एसटीएच में बनेगा वार्ड Naimital News

    हल्द्वानी, जेएनएन : पिछले वर्ष डेंगू नियंत्रण करने में फेल रहे जिला प्रशासन ने इस वर्ष पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को डीएम सविन बंसल ने नगर निकायों व स्वास्थ्य विभाग को डेंगू रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बेस अस्पताल के पीएमएस को डेंगू जांच के लिए लैब 24 घंटे तक खुले रखने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि बेस चिकित्सालय के लिए 30 लाख की धनराशि से एक एलाईजा टेस्ट मशीन व एक प्लेटलेट्स मशीन खरीद ली है। एसटीएच में भी एक एलाईजा मशीन व 06 फॉगिंग मशीनें खरीदी गई हैं। अब दोनों अस्पतालों में एलाइजा मशीनों से जांच होगी। बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. हरीश लाल को निर्देश दिए हैं कि मलेरिया-डेंगू संक्रमण काल में लैब 24 घंटे खुलेगी। इसके लिए लैब तकनीशियन व लैब असिस्टेंट की जरूरत समय रहते पूरी कर ली जाए। बेस व एसटीएच चिकित्सालयों में डेंगू मलेरिया वार्ड बनाने के निर्देश भी दिए।

    जिला प्रशासन ने जारी किए ये निर्देश

    - विभिन्न माध्यमों से डेंगू से रोकथाम व बचाव की जानकारी दी जाए

    - नगर निकाय दवाइयों का छिड़काव व फॉगिंग करना शुरू करें

    - डेंगू नियंत्रण के लिए नगर निकाय व स्वास्थ्य विभाग माइक्रोप्लान बना लें।

    - डेंगू संवेदनशील क्षेत्र चिन्हित करें व मैपिंग कर कार्य योजना बनाएं।

    - फॉगिंग के लिए मशीनों की मरम्मत करा ली जाए।

    - जरूरत के आधार पर फॉगिंग के लिए नई मशीनें खरीद लें।

    - नहरों की सफाई सुनिश्चित कर ली जाए।

    कार्बेट टाइगर रिजर्व में नहीं मिलेगी बच्चे और बुजुर्गों एंट्री, जू के खुलने पर अभी संशय  

    यूएनडीपी की मदद से वर्ड वाचिंग व ट्रैकिंग का प्रस्ताव सिक्योर हिमालय में शामिल

     

    comedy show banner
    comedy show banner