Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नैनीताल में 'कर्फ्यू', सड़कों पर सिर्फ प्रदर्शनकारी और पुलिस; पेशी के दौरान रेप के आरोपी को पीटने दौड़े वकील

    Updated: Thu, 01 May 2025 03:28 PM (IST)

    Nainital News नैनीताल में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद शहर में बवाल मच गया है। लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। पेशी के दौरान अधिवक्ता भी आरोपित को पीटने दौड़ पड़े।

    Hero Image
    Nainital News: सड़कों पर सिर्फ प्रदर्शनकारी और पुलिस ही नजर आ रही है। जागरण

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। Nainital News: शहर में 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के बाद हुआ बवाल दूसरे दिन भी नहीं थमा। सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा कर रहे हैं। शहर में कर्फ्यू जैसा माहौल है। सड़कों पर सिर्फ प्रदर्शनकारी और पुलिस ही नजर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपाई, हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता व आमजन आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंप आरोपित के घर की ओर कूच करने लगे तो पुलिस ने मुनादी और सख्ती दिखाकर रोक लिया। लोग कोतवाली के बाहर आरोपित को फांसी की सजा देने और उसके घर को ढहाने की मांग को लेकर डटे हैं।

    पेशी के दौरान आरोपित को पीटने दौड़े अधिवक्ता

    आरोपित को पुलिस हल्द्वानी कोर्ट में पेश करने लाई है। यहां पेशी के दौरान अधिवक्ता भी उसे पीटने दौड़ पड़े। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में उसे पेश किया।

    बता दे कि शहर में 12 वर्षीय बालिका के साथ बुधवार रात मुस्लिम ठेकेदार 65 वर्षीय उस्मान द्वारा दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद बवाल हो गया था। भाजपाई और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता समेत तमाम लोगों ने रात तक जमकर हंगामा किया था।

    यह भी पढ़ें- दुष्कर्म की घटना से तीन घंटे गुस्से के हवाले रहा नैनीताल, तस्‍वीरों में देखें बवाल के दौरान के हालात

    रात में मुस्लिमों की दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई थी। पुलिस ने मामले में आरोपित उस्मान को गिरफ्तार कर लिया था। रात मामला किसी तरह शांत हो गया।

    मगर गुरुवार सुबह शहरवासी सड़क पर उतर आए। लोगों ने आयुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कर आरोपित को फांसी देने की मांग की। इस बीच अधिवक्ताओं ने भी डांठ तिराहे में धरना प्रदर्शन कर आरोपित का केस नहीं लड़ने का एलान किया। जिसके बाद भीड़ मालरोड होते हुए मल्लीताल गाड़ीपड़ाव पहुंची। जहां विशेष समुदाय की दुकानों के बाहर प्रदर्शन करते हुए मस्जिद की ओर बढ़ने लगी।

    मगर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक लिया। इस बीच भीड़ मस्जिद से लौटकर आरोपित के घर रुकुड कंपाउंड की ओर बढ़ने लगी। यह देख पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए। मगर चीना बाबा मंदिर के समीप पर्याप्त पुलिस बल पहले से ही तैनात होने के कारण प्रदर्शनकारियों को आरोपित के घर जाने से रोक लिया गया।

    यह भी पढ़ें- नैनीताल में खौफ के तीन घंटे: मासूम से दरिंदगी पर उबाल, तोड़फोड़ और लाठीचार्ज; जानिए कब क्या हुआ

    दुकान-प्रतिष्ठान बंद, पर्यटक भी नहीं

    घटना के विरोध में शहर के तमाम व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। जिस कारण सड़कों पर कर्फ्यू सा माहौल रहा। प्रदर्शनकारियों और पुलिस फोर्स के अलावा सड़कों पर सामान्य लोग और पर्यटक भी नजर नहीं आए।

    आरोपित के घर स्वयं अतिक्रमण हटाने का नोटिस

    मामले ने तूल पकड़ा तो पालिका को भी अवैध निर्माण भी याद आ गई। पालिका ने सख्ती दिखाते हुए आरोपित के भवन को अवैध अतिक्रमण करार देकर नोटिस जारी किया है। पालिका की ओर से आरोपित के भवन में नोटिस चस्पा कर तीन दिन के भीतर खुद अतिक्रमण हटाने और अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए है। अन्य अतिक्रमणकारियों को भी नोटिस जारी किए गए है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।