Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital Uproar: आरोपित के तीन वाहन पुलिस ने कब्जे में लिए, होगी फारेंसिक जांच

    Updated: Sat, 03 May 2025 07:35 PM (IST)

    Nainital Uproar 12 वर्षीय बच्ची का दुष्कर्म किये जाने को लेकर चार दिनों से शहर में तनातनी का माहौल है। वहीं नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरो ...और पढ़ें

    Hero Image
    Nainital Uproar: आरोपित के तीन वाहन कब्जे में लिया, होगी फारेंसिक जांच। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। Nainital Uproar: शहर में 12 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपित ठेकेदार के तीनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। घटना के लिए प्रयोग में लाये जा रहे वाहन का पता आरोपित से पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। विभाग की ओर से वाहनों की फारेंसिक जांच की मांग को लेकर पत्राचार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 वर्षीय बच्ची का दुष्कर्म किये जाने को लेकर चार दिनों से शहर में तनातनी का माहौल है। 30 अप्रैल को पुलिस मामले में दुष्कर्मी उस्मान अली मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। विभागीय स्तर पर मामले में जांच की जा रही है। दुष्कर्म में आरोपित द्वारा वाहन प्रयोग में लाये जाने की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने तीन वाहन कब्जे में लिए हैं।

    यह भी पढ़ें- सात टीचर साल भर पढ़ाकर भी केवल एक छात्र को नहीं करा सके पास! उत्‍तराखंड शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

    कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि आरोपित के थार, बलैनो और अल्टो वाहन को कब्जे में लिया गया है। फारेंसिक जांच कर घटना में प्रयुक्त वाहन से सेंपल लेकर जांच को भेजे जायेंगे।

    बवाल करने वालों की पहचान को खंगाले सीसीटीवी

    दुष्कर्म के बाद कोतवाली के समीप दुकानों, प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ व मारपीट समेत बवाल करने वाले अब पुलिस के निशाने पर हैं। पुलिस ने 30 लोगों के विरुद्ध मुकदमा किया है।

    शनिवार को कोतवाली पुलिस इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए वीडियो व सीसीटीवी खंगाल कर बवाल करने वालों को चिह्नित करने में जुटी रही। कोतवाल ने बताया कि मामले में वीडियो के आधार पर आरोपितों की संख्या में कमी व बढ़ोतरी होने की भी संभावना है।

    इंटरनेट मीडिया से डिलीट करवाए पोस्ट

    मामले को लेकर इंटरनेट मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल होने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से लोग अपनी प्रतिक्रिया देने में जुटे हैं। ऐसे में विरोध प्रदर्शन के बीच मल्लीताल बाजार में महिला का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है।

    वीडियो पर अभद्र टिप्पणी के साथ ही लोग महिला को भला बुरा कह रहे हैं। कोतवाल ने बताया कि मल्लीताल निवासी शैला नेगी व बाल्मिकी समाज के लोगों की ओर से अलग-अलग वीडियो पर आ रही प्रतिक्रिया पर आपत्ति जताई है। बताया कि संबंधित वीडियो को इंटरनेट मीडिया से हटवाने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्राचार कर दिया गया है।

    दारोगा के साथ झड़प व वर्दी खींचने का वीडियो वायरल

    शहर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हुए बवाल के बीच दरोगा से झड़प कर वर्दी खींचने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। प्रदर्शनकारी दरोगा को खींच कर उससे नाम पूछ अभद्रता करते दिख रहे है। वीडियो की विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है। बुधवार को रुकुट कम्पाउंड निवासी उस्मान ठेकेदार पर 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म किये जाने का मामला उजागर होने के बाद बवाल हो गया था।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: तापमान में भारी गिरावट, अगले तीन दिन ओलावृष्टि-अंधड़ की चेतावनी; चारधाम में ऐसा रहेगा मौसम

    घटना से गुस्साई भीड़ ने सड़क पर उतर हंगामा शुरू किया तो पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए थे। दुकानों में तोड़फोड़ कर रहे प्रदर्शनकारियों को लाठी फटकार शांत कराने वाले एक दारोगा ही प्रदर्शनकारियों के हत्थे चढ़ गए। बताया जा रहा है कि विशेष संप्रदाय का होने के कारण लोगों का गुस्सा उन पर भी टूट पड़ा। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

    प्रदर्शनकारियों से बच बचाकर दरोगा किसी तरह कोतवाली के भीतर पहुंच गए लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन्हें कोतवाली के भीतर भी नही छोड़ा। कॉलर पकड़कर खींचते हुए प्रदर्शनकारी उन्हें कोतवाली से बाहर लाने का प्रयास कर रहे है।

    इस बीच एक व्यक्ति खुद को अधिवक्ता होने की बात भी कर रहा है। हालांकि कोतवाली के भीतर मचे बवाल के बाद किसी तरह अन्य कर्मियों ने बीच बचाव कर दारोगा को पीछे के रास्ते से बाहर निकाला। मामले में एसपी डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।