Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेयर की मांग पर सीएम ने की हल्द्वानी की बदहाल सड़कों के लिए 20 करोड़ की घोषणा nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 28 Feb 2020 10:22 AM (IST)

    शहर की बदहाल सड़कों को लेकर एक बार फिर उम्मीद जगने लगी हैं। मुख्यमंत्री ने शहर की सड़कों के लिए 20 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

    मेयर की मांग पर सीएम ने की हल्द्वानी की बदहाल सड़कों के लिए 20 करोड़ की घोषणा nainital news

    हल्द्वानी, जेएनएन : शहर की बदहाल सड़कों को लेकर एक बार फिर उम्मीद जगने लगी हैं। मुख्यमंत्री ने शहर की सड़कों के लिए 20 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इसके लिए मंच से ही उन्होंने अधिकारियों से जल्दी-जल्दी प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए। सीएम से सड़कों की यह मांग गुरुवार को शहर के एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला ने की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में बनेगा शानदार आइएसबीटी

    पिछले तीन साल से आइएसबीटी बनाने की घोषणा कर चुके सीएम त्रिवेंद्र रावत ने एक बार फिर मंच से शहर की जनता को आइएसबीटी की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि वन भूमि के मामले में कुछ दिक्कत आ गई थी। इसलिए विलंब हुआ, लेकिन शहर में शानदार आइसबीटी बनेगा। यह अलग ही किस्म का होगा। इसकी अच्छी प्लानिंग हो रही है, मगर उन्होंने आइएसबीटी कब तक बनेगा, इसका उल्लेख नहीं किया। उन्होंने जिले की 6489.43 लाख की 54 योजनाओं का शिलान्यास किया और 4852.68 लाख रुपये की 24 योजनाओं का लोकार्पण किया गया।

    बढ़ गई पर प्रतिव्यक्ति आय

    सीएम ने कहा कि प्रतिव्यक्ति आय लगातार बढ़ रही है। यह तीन साल पहले एक लाख 61 हजार थी। दूसरे साल एक लाख 76 हजार और इस वर्ष एक लाख 98 हजार हो गई है।

    सीएम की ये भी हैं घोषणाएं

    हर जगह पुल बनाए जाएंगे

    27 एरोड्रम के प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद हर जिले में हेली सेवाएं शुरू होंगी

    गन्ना, धान का भुगतान कर दिया

    गेहूं का भुगतान भी कर दिया जाएगा

    हर घर को नल योजना के लिए नहीं होगी बजट की कमी

    प्रमुख योजनाएं, जिनका हुआ शिलान्यास

    1870.96 लाख रुपये से हल्द्वानी तल्ली पेयजल योजना

    334.11 लाख रुपये की हल्द्वानी की ईसाई नगर पेयजल योजना

    377.36 लाख रुपये से हल्द्वानी के जयदेवपुर छड़ायल पेयजल योजना

    178 लाख रुपये से हल्द्वानी-काठगोदाम सीवरेज योजना पार्टी-आठ

    83.90 लाख रुपये से झिरना से दरबान सिंह के घर तक सड़क निर्माण

    291.18 लाख रुपये हल्द्वानी में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण

    436.42 लाख रुपये से राजकीय महाविद्यालय पतलोट का निर्माण

    14.54 लाख रुपये से हल्द्वानी में रोड सेफ्टी उपकरणों की आपूर्ति

    मुख्य परियोजनाएं, जिनका हुआ लोकार्पण

    2362.87 लाख रुपये से रामनगर के कोसी फीडर के पुनरोद्धार योजना

    248.10 लाख रुपये से राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में ट्रामा केयर सेंटर

    564.38 लाख रुपये से बेतालघाट में 17.14 किलोमीटर नहरों पुनरोद्धार

    280 लाख रुपये से रामनगर के ग्राम चुकुम व मोहनकी कोसी नदी से बाढ़ सुरक्षा

    70.77 लाख रुपये से चोपड़ा मजरा मोटर मार्ग का निर्माण

    70.77 लाख रुपये से रामनगर काशीपुर टांडा रोखड़ मार्ग का सुधारीकरण

    85.44 लाख रुपये से कालाढूंगी, बंदोबस्ती व पूरनपुर आंतरिक मार्गों का निर्माण

    129.55 लाख रुपये से कालाढूंगी के तहत रामपुर, चकलुवा, रतनपुर चकलुवा, विजयपुर आंतरिक मार्ग का निर्माण

    28.78 लाख रुपये से सरस मार्केट हल्द्वानी का उच्चीकरण व नैनो पैकेजिंग यूनिट स्थापना

    यह भी पढ़ें : केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कहा- पर्वतीय राज्यों में जल संसाधनों को पुनर्जीवित करना होगा 

    यह भी पढ़ें : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा, पहाड़ में योजना के लिए नहीं होने दी जाएगी धन की कमी