Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम धामी ने कार्बेट पार्क में जंगल सफारी का उठाया लुत्फ, नजर आए दो बाघ; CTR में समीक्षा करने का था प्रोग्राम

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 12:26 PM (IST)

    Jungle Safari In Jim Corbett मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कार्बेट पार्क (Corbett Park) में जंगल सफारी की। सफारी के दौरान उन्हें रास्ते में ही दो बाघों के दर्शन हो गए। सफारी के बाद मुख्यमंत्री देहरादून (Dehradun) वापस लौट गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि उनका घूमने का नहीं मुख्य रूप से सीटीआर में समीक्षा करने का कार्यक्रम था।

    Hero Image
    Jungle Safari In Jim Corbett: सीएम धामी ने कार्बेट पार्क में जंगल सफारी का उठाया लुत्फ

    जागरण संवाददाता, रामनगर। Jungle Safari In Jim Corbett: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कार्बेट पार्क (Corbett Park) में जंगल सफारी की। सफारी के दौरान उन्हें रास्ते में ही दो बाघों के दर्शन हो गए। सफारी के बाद मुख्यमंत्री देहरादून (Dehradun) वापस लौट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि उनका घूमने का नहीं मुख्य रूप से सीटीआर में समीक्षा करने का कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री धामी बीती गुरुवार की शाम को पिथौरागढ़ से रामनगर पहुंचे थे। उन्होंने नाइट स्टे सांवल्दे स्थित एक रिसोर्ट में किया। शुक्रवार (आज) सुबह वह सात बजे कार्बेट पार्क (Corbett Park) के झिरना जोन में जंगल सफारी के लिए रवाना हो गए।

    सीएम ने ढेला गेट से की जिप्सी की सवारी

    सीएम धामी रिसोर्ट से ढेला गेट तक बंद गाड़ी में गए। ढेला गेट से वह सफारी के लिए जिप्सी में सवार हो गए। रास्ते में ही मुख्यमंत्री को दो बाघ दिख गए, जिसमें से एक बाघ किसी जानवर का शिकार करते हुए तो दूसरा बाघ टहलते हुए दिखा।

    यह भी पढ़ें - Army Captain Accident Case: आरोपित चालक का पीछा करते हुए दिल्ली पहुंची पुलिस, कैंटर से हुई थी कैप्टन की मौत

    मुख्यमंत्री ने जंगल सफारी के दौरान प्राकृतिक सौंदर्य का लिया आनंद

    जंगल में सफारी के दौरान मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। दस बजे करीब वह झिरना से बाहर आ गए। इस दौरान राइंका ढेला के छात्र को उन्होंने सरदार भगत सिंह की मिट्टी से मूर्ति बनाने के लिए सम्मानित भी किया। इसके बाद वह रिसोर्ट चले गए। रिसोर्ट से एक घंटे बाद वह हेलीपैड के लिए रवाना हो गए। इस दौरान प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल, नगर अध्यक्ष मदन जोशी, सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत, नरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें - Pithoragarh: पीएम ने संबोधन में गिनाई अपने कार्यों की उपलब्धियां, देश की कामयाबी को लेकर लोगों से किया सवाल

    comedy show banner
    comedy show banner