Nainital में क्लोरीन गैस सिलेंडर लीक होने से हड़कंप, 150 लोगों को घरों से हटवाया; पांच की हालत बिगड़ी
Nainital Chlorine Gas Leakage नैनीताल के जल संस्थान पंप हाउस में क्लोरीन गैस सिलेंडर लीक होने से हड़कंप मच गया। तेज गंध और आंखों में जलन से लोग परेशान हो गए। सूचना मिलते ही जल संस्थान के अधिकारी अग्निशमन कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे। दो घंटे बाद भी गैस सिलेंडर का निस्तारण नहीं हो सका जिसके बाद एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया। फिलहाल राहत कार्य जारी है।

जागरण संवाददाता, नैनीताल। Nainital Chlorine Gas Leakage: शहर के सूखाताल स्थित जल संस्थान के पंप हाउस में क्लोरीन गैस सिलेंडर लीक होने से हड़कंप मच गया। तेज गंध व आंखों में जलन होने पर जब आसपास के लोगों को सिलेंडर लीक होने की जानकारी लगी तो लोगों में भगदड़ मच गई।
सूचना पर पहुंचे जल संस्थान अधिरियों ने अग्निशमन कर्मियों व पुलिस की मदद से 150 लोगों को घरों से बाहर निकाल प्रभावित क्षेत्र से दूर भिजवाया। मगर इस बीच चपेट में आने से चार लोगों की हालत बिगड़ गयी। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग की टीम ने पौने चार घंटे बाद सिलेंडर को सूखाताल झील में डाल निस्तारित किया।
अजीब सी गंध महसूस हुई
जानकारी के मुताबिक गुरूवार सुबह से ही क्षेत्रवासियों को कुछ अजीब सी गंध महसूस हो रही थी। मगर लाेगों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। शाम चार बजे गंध तीव्र हुई और लोग आंखों में जलन होने और खांसने की शिकायत करने लगे तो उन्होंने पंप हाउस के पास जाकर देखा।
तत्काल जल संस्थान अधिकारियों को सूचित करने के बाद पंप खोलकर देखा तो भीतर रखा क्लोरीन का सिलेंडर लीक हो रहा था। जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
जल संस्थान अधिशासी अभियंता रमेश गर्ब्याल ने तत्काल अग्निशमन व पुलिस विभाग को सूचित किया। पुलिस व अग्निशमन कर्मियों और एसडीआरएफ टीम ने पहुंच किसी तरह पास में रह रहे लोगों को वहां से हटवाया।
भवाली से एनडीआरएफ को बुलाना पड़ा
सूचना पर एडीएम फिंचा राम चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार, एसपी हरबंश सिंह समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। मगर इंतजाम अधूरे होने के कारण दो घंटे बाद भी गैस सिलेंडर का निस्तारण नहीं हो सका। जिसके बाद भवाली से एनडीआरएफ को बुलाना पड़ा।
डेढ़ घंटे तक टीम ने जूझकर किसी तरह सिलेंडर को पंप हाउस से बाहर निकाल सूखाताल झील में डालकर निस्तारित किया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि पानी मे घुलनशील क्लोरीन के सिलेंडर को निस्तारित कर दिया गया है। बाहर भेजे गए लोगों को दोबारा घरों में भेज दिया गया है।
पांच लोगों की हालत बिगड़ी
शाम चार बजे बाद गैस का रिसाव तेज हुआ तो एसडीआरएफ टीम के साथ कुछ स्थानीय लोग सामान्य सा मास्क लगाकर सिलेंडर को हटाने पंप हाउस तक पहुच गए। इस बीच दो पत्रकारों के साथ ही स्थानीय तीन लोगों की गैस की चपेट में आकर हालात बिगड़ गयी।
सूखाताल निवासी दीपा सागर, रोहित भाटिया, प्रेम सागर और पत्रकार गुड्डू ठठोला, अफजल हुसैन को उल्टियां होने लगी। जिनको तत्काल एम्बुलेंस से बीडी पांडे अस्पताल लाकर उपचार दिया गया। फिलहाल सभी की हालत में सुधार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।