Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल से लाई गई पांच किलो चरस चोरगलिया में ट्रक चालक से बरामद

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Nov 2018 11:24 AM (IST)

    चोरगलिया पुलिस ने पांच किलो चरस के साथ एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपित नेपाल से चरस लेकर आ रहा था। उसे पंजाब के किसी ग्राहक को इसकी डिलीवरी क ...और पढ़ें

    Hero Image
    नेपाल से लाई गई पांच किलो चरस चोरगलिया में ट्रक चालक से बरामद

    हल्द्वानी (जेएनएन) : चोरगलिया पुलिस ने पांच किलो चरस के साथ एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपित नेपाल से चरस लेकर आ रहा था। उसे पंजाब के किसी ग्राहक को इसकी डिलीवरी करनी थी। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में पत्रकारों से वार्ता में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव व सीओ राजीव मोहन ने बताया कि चोरगलिया पुलिस को एक बड़े तस्कर के आने की सूचना मिली थी। एसओ शांति प्रसाद गंगवार के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार देर शाम चेकिंग शुरू की। इस बीच कड़ापानी गेट के पास पैदल घूम रहे संदिग्ध गुरजीत सिंह (42) पुत्र निवासी सुनपहर, थाना खटीमा, ऊधमसिंह नगर को पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से पांच किलो 68 ग्राम चरस बरामद हुई।

    पहले भी कर चुका है चरस की डिलेवरी

    आरोपित नेपाल के मेलाघाट से किसी गोविंद नाम के तस्कर से चरस खरीदकर लाया था। इससे पूर्व एक बार वह चरस की डिलीवरी कर चुका है। गुरजीत पेशे से ट्रक चालक है। बरामद चरस की कीमत पांच लाख से अधिक है। टीम में एसआइ भुवन राणा, एसओजी सिपाही कुंदन कठैत, ललित कुमार, दिनेश लाल, चंदन नेगी, चंद्रशेखर, भारत भूषण शामिल रहे।

    तस्करी का रूट बना चोरगलिया

    चोरगलिया का इलाका सुनसान है। लिहाजा यह मार्ग तस्करों के लिए मुफीद बन चुका है। पिछले साल सितंबर में बतौर एसओ संजय जोशी ने यहां कुमाऊं की सबसे बड़ी चरस की खेप पकड़ी थी। इसके अलावा लकड़ी व खनन तस्कर भी इसी रूट का इस्तेमाल करते हैं।

    यह भी पढ़ें : शर्मनाक : 55 साल के अधेड़़ ने छह साल की मासूम से की दुष्कर्म की कोशिश

    यह भी पढ़ें :  377 वैध होने के बाद प्रदेश में लेस्बियन का पहला मामला आया सामने, जानिए