बेतालघाट निवासी चंद्रशेखर रावत बने हाईकोर्ट के मुख्य स्थायी अधिवक्ता
इस पद को लेकर भाजपा व संघ से जुड़े पदाधिकारी व अधिवक्ता लाबिंग में जुटे थे। मंगलवार को सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता रावत को पदोन्नत कर उनकी नियुक्ति के सीएससी पद पर करने का निर्णय लिया और बकायदा इसका आदेश भी जारी कर दिया

जागरण संवाददाता, नैनीताल : अपर महाधिवक्ता चंद्रशेखर रावत अब हाई कोर्ट में प्रदेश सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता होंगे। इस नियुक्ति के साथ ही इस अहम पद को लेकर अटकलों पर विराम लग गया है। दरअसल, मुख्य स्थायी अधिवक्ता परेश त्रिपाठी का 15 नवंबर को आकस्मिक निधन हो गया था। जिसके बाद यह पद रिक्त था। इस पद को लेकर भाजपा व संघ से जुड़े पदाधिकारी व अधिवक्ता लाबिंग में जुटे थे। मंगलवार को सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता रावत को पदोन्नत कर उनकी नियुक्ति के सीएससी पद पर करने का निर्णय लिया और बकायदा इसका आदेश भी जारी कर दिया।
नैनीताल जिले के बेतालघाट के दूरस्थग्राम निवासी रावत की प्रारंभिक शिक्षा गांव में जबकि इंटर नैनीताल से स्नातक की शिक्षा रानीखेत महाविद्यालय से हुई। वह रानीखेत महाविद्यालय छात्रसंघ के महासचिव भी रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में तहसील प्रमुख, विभाग प्रमुख एवं पूर्णकालिक संगठन मंत्री के रूप में काम किया। उसके उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भी है रावत ने विधि की शिक्षा कुमाऊं विवि के अल्मोड़ा परिसर से 2003 में पूरी की। पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के करीबी रावत के सीएससी बनने से भाजपा कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं। उनके सीएससी बनने की सूचना पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष नितिन कार्की, हिंदू जागरण मंच प्रदेश प्रचार प्रमुख हरीश राणा, सभासद मनोज जोशी समेत अन्य ने घर जाकर शुभकामनाएं दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।