SSJ University Almora: चम्पावत डिग्री कालेज अल्मोड़ा विश्वविद्यालय से होगा संबद्ध, लंबे समय से हो रही थी मांग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत महाविद्यालय को परिसर बनाने की घोषणा कर चुके है। अब वह वहीं से विधायक भी चुनकर आए है। जिसके बाद शासन स्तर से भी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: SSJ University Almora चम्पावत महाविद्यालय को परिसर बनाने की लंबे समय से चले आ रही मांग पूरी हो सकती है। जल्द ही यह महाविद्यालय भी सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से संबद्ध हो जाएगा।
एसएसजे के पास कुल 33 कालेज
कुमाऊं विश्वविद्यालय से पृृथक होने के बाद वर्तमान में एसएसजे विश्वविद्यालय के पास कुल 33 महाविद्यालय है। जिनमें तीन प्राइवेट एवं तीन परिसर है। परिसरों में अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल है।
पूर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत महाविद्यालय को परिसर बनाने की घोषणा कर चुके है। अब वह वहीं से विधायक भी चुनकर आए है। जिसके बाद शासन स्तर से भी कार्रवाई तेज हुई है।
नोटिफिकेशन के बाद होगा अधिग्रहण
दरअसल, महाविद्यालय सरकार के अधीन होते है। वहीं परिसर यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यूजीसी के नियमानुसार संचालित होते है। इसलिए उच्च शिक्षा स्तर से करवाई शुरु कर दी गई है। सरकार से अधिसूचना जारी होने के बाद विश्वविद्यालय चंपावत महाविद्यालय के संसाधनों का अधिग्रहण करेगा।
इसके बाद चंपावत महाविद्यालय को परिसर का दर्जा प्राप्त होगा। जिससे यहां शिक्षा का स्तर तो सुधरेगा ही वहीं संसाधन भी बढ़ेंगे। छात्र-छात्राओं को विभिन्न कोर्स करने के लिए दूसरे महाविद्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा।
वीसी को पत्र मिलना बाकी
अल्मोड़ा विवि के वीसी प्रो. एनएस भंडारी ने कहा कि चंपावत महाविद्यालय को परिसर बनाने के संबंध में अभी लिखित सूचना विश्वविद्यालय के पास नहीं पहुंची है। शासन स्तर से इस संबंध में कोई सूचना मिलती है तो उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
---------------
बीईओ ने औचक निरीक्षण कर बच्चों से किए सवाल
सोमेश्वर: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोद में शुक्रवार को खंड शिक्षाधिकारी डीएल आर्या ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी। उन्होंने बच्चों से पठन-पाठन संबंधी जानकारी ली। बीईओ ने बच्चों से कई सवाल पूछे। विद्यालय के पांच वर्षों में विभिन्न मदों में किए कार्यों का विवरण और स्कूल के अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्हाेंने सभी अध्यापकों को मिशन कोशिश समेत विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। शिक्षिका बीना बिष्ट की ओर से पुत्र के जन्मदिवस पर दिए गए विशेष भोज ग्रहण किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।