Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में चेन स्नेचर गैंग का तांडव, अब नवाबी रोड में महिला से लूट

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 04 Nov 2018 06:48 PM (IST)

    शहर में चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह ने दस्तक दे रखी है। पुलिस को खुली चुनौती देकर तीन बदमाशों के गिरोह ने शनिवार सुबह एक और महिला को निशाना बना लिया।

    शहर में चेन स्नेचर गैंग का तांडव, अब नवाबी रोड में महिला से लूट

    हल्द्वानी (जेएनएन) : महिलाओं को सचेत रहकर घर से निकलने की जरूरत है। शहर में चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह ने दस्तक दे रखी है। पुलिस को खुली चुनौती देकर तीन बदमाशों के गिरोह ने शनिवार सुबह एक और महिला को निशाना बना लिया। मल्ला गोरखपुर में मार्निंग वॉक कर घर लौट रही महिला पर एक बदमाश ने झपट्टा मारकर चेन लूटी और बाइक में बैठे दो साथियों के साथ वह फरार हो गया। महिला ने अज्ञात लुटरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्ला गोरखपुर निवासी भावना पंत पत्नी प्रवीर पंत रोजाना की तरह शनिवार सुबह भी मॉर्निंग वॉक करने नवाबी रोड से दोनहरिया तक गई थीं। घर लौटते समय करीब सात बजे भगवती सिलाई-कढ़ाई केंद्र के पास पीछे से आए बदमाश ने भावना पर झपट्टा मारकर गले की चेन लूट ली। भावना के शोर मचाने तक बदमाश कुछ दूर बाइक सवार दो साथियों के साथ फरार हो गया।

    वारदात की सूचना पर पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग करायी, लेकिन केवल लकीर पीटती रह गई। दोपहर को भावना ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर सौंपी। एसएसआइ विजय मेहता ने बताया कि भावना की तहरीर पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चेन लूट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। नवाबी रोड के सीसीटीवी फुटेज की जांच में बाइक सवार तीन बदमाश वारदात में शामिल होने की पुष्टि हुई है।

    सप्ताह भर में चेन स्नेचिंग की चौथी वारदात

    महानगर में चेन स्नेचिंग की यह सप्ताह भर के भीतर चौथी वारदात है। कुछ दिन पहले जज फार्म क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी महिला से चेन लूट की कोशिश की गई थी। इसके बाद बिठोरिया नंबर एक में शर्मा आटा चक्की के पास चेन लूट का प्रयास हुआ। शुक्रवार शाम भी पनचक्की के पास वृद्धा राधिका तिवारी की चेन लूट ली गई थी। शनिवार को राधिका के नाती हितेश पंत निवासी तुलसीनगर पॉलीशीट की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं अब तक हुई सभी वारदातों में बाइक सवार तीन बदमाशों के शामिल होने की जानकारी मिली है।

    यह भी पढ़ें : केवीएम स्कूल के चालक-परिचालक पर दुक‌र्ष्म के आरोप की पुष्टि

    यह भी पढ़ें : दिल्ली के इनामी लुटेरे को नैनीताल पुलिस ने दबोचा, उसका साथी पहले ही जा चुका जेल