Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेस्टिव सीजन में कैश का संकट, बाजार गुलजार पर जेब खाली

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 25 Oct 2018 06:22 PM (IST)

    कैश की किल्‍लत के कारण लोग परेशान हैं। वैसे तो कैश का संकट उत्‍तराखंड के सभी जिलों में है, लेकिन सर्वाधिक दिक्‍कत पिथौरागढ़ जिले में हो रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    फेस्टिव सीजन में कैश का संकट, बाजार गुलजार पर जेब खाली

    पिथौरागढ/नैनीताल (जेएनएन): फेस्टिवल सीजन में शॉपिंग तेज हो गई है। खरीदारों से बाजार गुलजार है। शॉपिंग मॉल से लेकर ई कॉमर्स वेबसाइटों तक पर इन दिनों ऑफर्स की भरमार है। बाइक और कार के शोरूम पर झूमकर बुकिंग हो रही है। ऐसे में कैश की डिमांड भी बढ़ गई है। इसका असर भी बैंक से लेकर एटीएम तक पर साफ नजर आ रहा है। कैश की किल्‍लत के कारण लोग परेशान हैं। वैसे तो कैश का संकट उत्‍तराखंड के सभी जिलों में है, लेकिन सर्वाधिक दिक्‍कत पिथौरागढ़ जिले में हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन माह पहले भी था नकदी का संकट

    पिथौरागढ़ में तीन माह के भीतर ही फिर नकदी का संकट गहराने लगा है। नकदी नहीं डाले जाने से कई एटीएम ठप हो गए हैं। गिने चुने एटीएम में लोगों की लंबी लाइनें लग रही हैं।

    आम दिनों में प्रतिदिन डेढ़ से दो करोड़ की जरूरत

    जिले के एटीएम में आम दिनों में अमूमन हर रोज डालने के लिए डेढ़ से दो करोड़ की जरूरत पड़ती है। लेकिन फेस्टिव सीजन सीजन शुरू  हो जाने के बाद से नकदी की मांग बढ़ गई है। लोगों को खरीदारी के लिए नकदी की जरूरत है,लेकिन इसके लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

    500 व 200 के नोटों की किल्‍लत

    खासकर 500 और 2000 रुपये के नोटों का संकट बढ़ गया है। जिसके चलते जिला मुख्यालय में ही आधा दर्जन से अधिक एटीएम बंद पड़े हैं। जो एटीएम चल रहे हैं उनमें पैसा लेने वालों की लंबी कतारें लग रही हैं। इस समस्या के चलते महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका असर कारोबार पर भी पड़ने की आशंका है।

    आरबीआइ को भेजी गई है डिमांड

    मुन्ना गिरी गोस्वामी, सहायक प्रबंधक, एसबीआई ने बताया कि बैंक में छोटे नोट पर्याप्त संख्या में हैं, बड़े नोटों को लेकर कुछ समस्या है। अभी अगले एक सप्ताह तक सामान्य ढंग से कार्य चलता रहेगा। आरबीआई को नकदी की डिमांड भेजी जा चुकी है। तीन दिन के भीतर पर्याप्त नकदी प्राप्त हो जाएगी।

    तीन माह पहले मिले थे 25 करोड़

    पिथौरागढ़ एसबीआई को करीब तीन माह पूर्व आरबीआई से लगभग 25 करोड़ की धनराशि मिली थी। स्थानीय बचत और इस धनराशि से करीब तीन माह तक जिले में नकदी का प्रवाह चलता रहा, लेकिन इस बीच आरबीआई से नकदी नहीं मिलने से फिर संकट खड़ा हो रहा है। बैंक दावा कर रहा है कि दीपावली से पूर्व ही नकदी की कमी को दूर कर लिया जाएगा।

    देहरादून और कानपुर से मिलती है नकदी

    एसबीआई की मुख्य ब्रांच को कभी देहरादून तो कभी कानपुर की आरबीआई शाखा से नकदी मिलती है। इसके लिए जिला मुख्यालय से ही बैंक कर्मियों की टीम भेजी जाती है। कभी कभार आरबीआई से भी करेंसी मिलने में दिक्कत आने पर जनपद के आस-पास के जिलों से भी नकदी लेकर काम चलाया जाता है। जून जुलाई और अगस्त माह में कई बार इस तरह की स्थितियां पैदा हुई थी।

    पर्यटन सीजन पीक पर, एटीएम भगवान भरोसे

    त्‍योहर के साथ ही पर्यटन सीजन भी होने के कारण कैश का संकट लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। बेरीनाग के अलावा के अलावा पांखू में लगे एसबीआइ के एटीएम विगत 15 दिनों से बंद पड़े हैं। जिस कारण यहां आने वाले पर्यटकों को खासी फजीहत झेलनी पड़ रही है। एटीएम बंद होने से स्थानीय व्यापारियों के व्यापार पर भी खासा असर पड़ रहा है।

    बड़ी तदाद में पहुंचते हैं पर्यटक

    पर्यटन नगरी बेरीनाग में हर रोज भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, मगर उन्हें यहां भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर में एसबीआइ मुख्य शाखा में लगा एटीएम 15 दिनों से खराब होने के कारण बंद पड़ा हुआ है। वहीं दीपावली पर्व को देखते हुए लोग खरीददारी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं, मगर एटीएम बंद होने से मायूस होना पड़ रहा है। इससे स्थानीय व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।

    यह भी पढ़ें :फिर धराशाई हुई सस्‍ती उड़ान की उम्‍मीदें, हवाई पट्टी पर नहीं उतरा विमान

    यह भी पढ़ें : जस्टिस रमेश रंगराथन बने उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश