Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    coronavirus : ऊधमसिंहनगर में अवैध रूप से घुसने वाले 13 जमातियों पर मुकदमा दर्ज

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Apr 2020 11:21 AM (IST)

    मुरादाबाद में जमात में शिकरकत करने के बाद अवैध रूप से घुसने वाले 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह लोग मुरादाबाद से रेलवे ट्रैक से पैदल हल्द्वानी को जा रहे थे।

    coronavirus : ऊधमसिंहनगर में अवैध रूप से घुसने वाले 13 जमातियों पर मुकदमा दर्ज

    रुद्रपुर, जेएनएन : मुरादाबाद में जमात में शिकरकत करने के बाद अवैध रूप से घुसने वाले 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह लोग मुरादाबाद से रेलवे ट्रैक से पैदल हल्द्वानी को जा रहे थे। सूचना पर मौके पर पुलिस टीम पहुंचकर इन्हें रोककर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि अवैध रूप से प्रवेश करने वालों में बुफरान पुत्र शरीक हुसैन निवासी आजाद नगर, बनफूल पूरा हल्द्वानी, नैनीताल, फरमान पुत्र रईस अहमद निवासी आजादनगर लाइन 8, मोहम्मद फरहीन पुत्र मोहम्मद नईम निवासी आजादनगर हल्द्वानी, मो. नसीम पुत्र मोहम्मद यासीन आजाद नगर बनफूल पुरा गली नंबर 9, उसामा पुत्र मोहम्मद अफिक निवासी इस्लामनगर, गली न. 6, मोहम्मद अरशद पुत्र युसूफ अली निवासी इस्लाम नगर गली नंबर 8, मोहम्मद उमर पुत्र कयूम अली इस्लाम नगर गली नंबर 4, मोहम्मद सरताज पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी गली नंबर 8 इस्लामनगर, मोहम्मद फुरकान पुत्र मोहम्मद अशफाक इस्लाम नगर गली नंबर 5, मोहम्मद नदीम पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी आजाद नगर बनफूल पुरा, मोहम्मद बिलाल पुत्र मोहिद निवासी आजाद नगर, मोहम्मद लुकमान पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी आजाद नगर, मोहम्मद शानू पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी आजाद नगर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

    यह भी पढें

    12-12 घंटे की ड्यूटी कर बेस अस्पताल में टीम के साथ जमे हैं चिकित्सक 

    फिजिकल डिस्टेंस जरूरी, नए कैदियों को 14 दिन तक आइसोलेशन बैरक में रखें 

     

    comedy show banner
    comedy show banner