रामनगर से कैंटर चुराकर दिल्ली में बेचा, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
वाहन चोरों ने रामनगर से कैंटर को चुराकर दिल्ली के एक व्यक्ति को 1.85 हजार रुपये में बेच दिया गया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
रामनगर, जेएनएन : वाहन चोरों ने रामनगर से कैंटर को चुराकर दिल्ली के एक व्यक्ति को 1.85 हजार रुपये में बेच दिया गया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा मुख्य आरोपित अभी फरार है। कैंटर को पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। वाहन चोरी में प्रयुक्त कार भी बरामद कर सीज कर दी है।
23 नवंबर को गैस गोदाम से मोहल्ला गुलरघट्टी निवासी तालिब खां का कैंटर संख्या यूके 19-0224 चोरी हो गया था। पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में वाहन की तलाश की। इसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने रामनगर कोतवाली पहुंचकर वाहन चोरी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उप्र. जिला संभल थाना असमौली निवासी परवेज पुत्र मल्लू व थाना संभल मोहल्ला मियांसराय किला निवासी रिजवान उर्फ राजा पुत्र मो. इरफान को पकड़ा है। तीसरा साथी ग्राम मंसूरपुर थाना असमौली जिला संभल निवासी शान मोहम्मद पुत्र अशफाक फरार है। वह वाहन चोरी का मुख्य आरोपित भी है। एसएसपी ने बताया कि वाहन चोरी में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की है, जो फरार आरोपित के भाई की है। आरोपितों ने कैंटर दिल्ली मायापुरी में भूपेंद्र सिंह को बेच दिया है।
इस दौरान एसपी सिटी अमि श्रीवास्तव, सीओ लोकजीत सिंह, कोतवाल रवि सैनी, एसआई विपिन जोशी, एसआइ चेतन रावत, जयपाल सिंह, नसीम अहमद, संजय कुमार, रियाज अख्तर मौजूद रहे। इसके अलावा एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को हेलमेट, टॉर्च, कैमरे भी वितरित किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।