ऑटो पार्ट चोरी करते तीन चोर दबोचे, व्यापारियों ने जमकर धुना
भारी वाहनों को रिपेयरिंग करने वाले वर्कशाप से आटो पार्ट चोरी करने वाले तीन बदमाशों को टीपीनगर के कारोबारियों ने दबोच लिया।
हल्द्वानी, जेएनएन : भारी वाहनों को रिपेयरिंग करने वाले वर्कशाप से आटो पार्ट चोरी करने वाले तीन बदमाशों को टीपीनगर के कारोबारियों ने दबोच लिया। कार से आटो पाट्र्स चोरी करने वाले गिरोह के तीनों सदस्यों की कारोबारियों ने जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद तीनों को टीपीनगर चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। दो बदमाश पंतनगर व एक बिंदुखत्ता का रहने वाला है। एक वर्कशाप संचालक की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आजादनगर के लाइन नंबर आठ में रहने वाले मो. फुरकान की टीपीनगर में मो. हनीफ ओल्ड मोटर पाट्र्स उत्तराखंड क्रेन के नाम से वर्कशाप है। शनिवार की सुबह मो. फुरकान दुकान खोलने के काम में लगे थे। इसी दौरान फुरकान ने वर्कशाप से उठाकर तीन युवकों को कार में कमानी रखते देखा। फुरकान ने कार के पास पहुंचकर देखा तो एक कमानी पहले से ही कार में लाद रखी थी। फुरकान ने टोका तो तीनों कार से भागने लगे। फुरकान के हो-हल्ला मचाने पर कारोबारियों की भीड़ जुटी और तीनों बदमाशों को कार समेत दबोच लिया गया। सुबह-सुबह चोरी की घटना से गुस्साए कारोबारियों ने तीनों की जमकर धुनाई की। इसकी सूचना पर टीपीनगर चौकी प्रभारी अजेंद्र प्रसाद समेत पुलिस बल पहुंचा और तीनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पंतनगर के शांतिपुरी निवासी अनिल उर्फ आनंद पुत्र गोविंद, झा कालोनी निवासी तजेंद्र पुत्र उदयभान व बिंदुखत्ता के तिवारी नगर निवासी विवेक चंदोला पुत्र भवानी हैं। कारोबारी फुरकान की तहरीर पर तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ट्रक की आड़ में करते थे वारदात : कारोबारियों के मुताबिक तीनों बदमाश कार वर्कशाप के पास खड़ी कर आसपास टहलते रहे। इसी दौरान वर्कशाप के आगे एक ट्रक खड़ा हुआ। उसकी आड़ मिलते ही तीनों ने कार में कमानी भरना शुरू कर दिया।
कार में मिली स्मैक व नशे की गोलियां : कार की तलाशी में पुलिस को स्मैक की पुडिय़ा, नशे की गोलियां, सिल्वर पेपर व माचिस आदि नशे के लिए प्रयोग होने वाला सामान भी मिला है। पुलिस के मुताबिक तीनों नशे के लती हैं और नशीले पदार्थ खरीदने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
तीनपानी बाईपास की वर्कशाप में तीन बार वारदात : तीनपानी बाइपास पर मो. इस्तियाख की जेसीबी की वर्कशाप है। इस्तियाख ने बताया कि एक महीने के भीतर उनकी वर्कशाप में तीन बार पाट्र्स चोरी हो चुके हैं। 25 नवंबर को दो बकेट, वायरिंग, केपीसी, भट्टी पाइप चोरी हुआ था। इससे एक सप्ताह पहले भी चोरी की घटना हुई, जबकि तीन सप्ताह पहले भी हजारों का आटो पाट्र्स चोरी हुआ था। अब तक कुल दो लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी हो चुका है।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में चौकी से 150 मीटर दूर लाखों की टप्पेबाजी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।